- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- धार
- /
- उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं नवीन...
उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं नवीन उद्यमियों की बैठक 4 व 5 फरवरी को
डिजिटल डेस्क, धार। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं नवीन उद्यमियों की बैठक 4 व 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे रखी गई है। जिसमें कुक्षी तहसील के ग्राम धुलसर में स्थिति शासकीय भूमि 22 हेक्टेयर पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना प्रस्तावित है। कुक्षी क्षेत्र के संभावित उद्यमियों से प्रास्त प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिए उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं नवीन उद्यमियों की बैठक 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय कुक्षी के मीटिंग हाॅल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जावेंगी। इसी प्रकार मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना में स्थित शासकीय भूमि 19.21 हेक्टर पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना प्रस्तावित है। मनावर क्षेत्र के संभावित उद्यमियों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा कर प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिये उद्योगपतियों, व्यापारियों एवं नवीन उद्यमियों की बैठक 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे कृषि उपज मण्डी कार्यालय मनावर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिव्या पटेल की अध्यक्षता में आयोजित जावेंगी। उक्त बैठकों में उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने हेतु लीज पर भूमि आबंटन की प्रक्रिया से एवं शासन द्वारा प्रदत्त सहायता से अवगत कराया जावेगा।
Created On :   2 Feb 2021 1:41 PM IST