- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सागर
- /
- आगामी नेशनल लोक अदालत, 12 दिसम्बर...
आगामी नेशनल लोक अदालत, 12 दिसम्बर 2020 के सफल आयोजन हेतु जिला न्यायाधीश द्वारा ली गई प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग

डिजिटल डेस्क, सागर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 को जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं समस्त तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक चर्चा एवं दिशा-निर्देश जारी करने के लिए माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री बी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में ए.डी.आर. भवन के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में माननीय जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनके विभागों से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने में सहयोग प्रदान करने के लिए कहा गया। आयोजित बैठक में विशेष न्यायाधीश, श्री डी.के. नागले, श्रीमती विधि सक्सेना, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला रजिस्ट्रार, श्री सिराज अली, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, डिप्टी कलेक्टर, श्री सी.एल. वर्मा, टी0डी0एम0. बी.एस.एन.एल. श्री सुमित कुमार, ए.सी.एफ., सागर, श्री पंकज दुबे, आर.ओ., सागर, श्री ब्रजेश तिवारी, लीड बैंक मैनेजर, सागर श्री नरेश करोसिया एवं कार्यपालन यंत्री एम.पी.ई.बी., श्री एस.के.सिन्हा, सागर उपस्थित रहे।
Created On :   21 Nov 2020 4:03 PM IST