मंदिर में तेज़ ध्वनि में बज रहे लाउडस्पीकर पर मस्जिद के मौलाना ने जताई आपत्ति, पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा कर कराया समझौता 

Maulana of the mosque objected to the loudspeaker playing loudly in the temple
मंदिर में तेज़ ध्वनि में बज रहे लाउडस्पीकर पर मस्जिद के मौलाना ने जताई आपत्ति, पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा कर कराया समझौता 
आजमगढ़ मंदिर में तेज़ ध्वनि में बज रहे लाउडस्पीकर पर मस्जिद के मौलाना ने जताई आपत्ति, पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठा कर कराया समझौता 

डिजिटल डेस्क, (अतरौलिया) आजमगढ़ । अतरौलिया थाना क्षेत्र के लोहरा स्थित मस्जिद के मौलाना मोहिद्दीन अशर्फी पुत्र स्वर्गीय कमरुद्दीन आदि लोगों ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि लोहरा स्थित मंदिर पर बज रहे तेज़ ध्वनि लाउडस्पीकर से नमाज पढ़ने में काफी दिक्कत होती है, जिसे बंद करा कर उचित समाधान कराया जाए। इस मामले को थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया, जिसमें मंदिर पक्ष की तरफ से केशव सिंह आदि लोगों को बैठा कर दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के बाद, गांव के सम्मानित व्यक्तियों के साथ सुलह समझौता कराया गया कि दोनों पक्ष अपने-अपने लाउडस्पीकर चल रही बोर्ड परीक्षा के समय प्रतिदिन मस्जिद में नमाज तथा मंदिर में आरती कीर्तन भजन के समय लाउड स्पीकर की आवाज धीमा कर बजाएंगे। जिसमें दोनों पक्षों ने अपनी सहमति जताई तथा सुलहनामा भी लिखा । इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पांडेय, राजेश सिंह, विनोद सिंह, केशव सिंह, हैदर अली, अब्दुल अमीन, जय बहादुर सिंह, चंद्रशेखर समेत गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा सुलहनामा पर दस्तखत किया गया, जिसमें दोनों पक्षों ने सहमति जताई ।

Created On :   26 March 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story