कई स्थानों पर सामूहिक राष्ट्रगीत का हुआ गायन

Mass singing of national anthem at various places in Washim
कई स्थानों पर सामूहिक राष्ट्रगीत का हुआ गायन
वाशिम कई स्थानों पर सामूहिक राष्ट्रगीत का हुआ गायन

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में 17 अगस्त को सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगीत गायन उत्साह के साथ किया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शहाजी पवार, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, उपजिलाधिकारी सुनील विंचनकर, नितीन जाधव, जिला आपूर्ति अधिकारी तेजश्री कोरे, जिला अधीक्षक भुमिअभिलेख शिवाजी भोसले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, जिला सूचना अधिकारी विवेक खडसे, जिला अग्रणी बैंक व्यवस्थापक दिनेश बारापात्रे, जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी सागर हवालदार, महावितरण के कार्यकारी अभियंता रत्नदीप तायडे समेत जिलाधिकारी कार्यालय, आपूर्ति विभाग, भूमि अभिलेख विभाग, जिला उपनिबंधक कार्यालय, जिला खनिकर्म कार्यालय, जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय, महिला व बालकल्याण विभाग कार्यालय तथा नगर विकास कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी तादद में शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन और उपस्थिताें का आभार जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी शाहु भगत ने किया ।

जिला परिषद : बुधवार को सुबह 11 बजे जिला परिषद के वसंतराव नाईक सभागृह में सामूहिक राष्ट्रगीत गायन लिया गया । कार्यक्रम में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक बोन्द्रे, संजय जोल्हे, जिला जलसंधारण अधिकारी लक्ष्मण मापारी, कृषि विकास अधिकारी विकास बंडगर, प्राथमिक शिक्षाधिकारी रमेश शिंदे, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डा. विनोद वानखेडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुहास कोरे प्रमुख रुप से उपस्थित थे । साथही जिला परिषद के विविध विभागाें के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी तादाद में शामिल थे । संचालन तथा उपस्थिताें का आभार उपशिक्षाधिकारी डाबेराव ने व्यक्त किया ।

माविम कार्यालय : स्थानीय महिला आर्थिक विकास महामंडल (माविम) जिला कार्यालय में भी सुबह 11 बजे समूह राष्ट्रगीत गायन किया गया । इस अवसर पर माविम जिला समन्वय अधिकारी राजेश नागपुरे, सहायक जिला समन्वय अधिकारी समीर देशमुख, सहायक नियंत्रण अधिकारी कल्पना लोहकपुरे (काले), कार्यक्रम अधिकारी प्रांजली वासाके समेत कार्यालय तथा लोकसंचालित साधन केंद्र के कर्मचारी शामिल हुए ।

नियोजन भवन : बुधवार 17 अगस्त को स्थानीय नियोजन भवन स्थित जिला नियोजन कार्यालय, मानव विकास समिति और सांखिकी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11 बजे सामूहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया, जिसमें जिला नियोजन अधिकारी सुनिता आंबरे, मानव विकास मिशन के जिला नियोजन अधिकारी राजेश सोनखासकर, सहायक जिला नियोजन अधिकारी नगराले, जायभाये, संशोधन सहायक पानगे, आव्हाड, सांख्यिकी सहायक कुमरे, साली, हेंद्रे, अवचार, फुके, हेंद्रे व सिपाही सुनील धानोरकर ने शामिल होकर राष्ट्रगीत गायन किया । 

जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय : स्थानीय जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय में भी सुबह 11 बजे सामुहिक राष्ट्रगीत गायन उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ । जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के क्रीड़ा अधिकारी संजय पांडे, मिलींद काटोलकर, संजय फुफाटे, पलटन नायक होमगार्ड एल.डी. रामटेके, स्काऊट गाईड की जिला समन्वयक प्रिती गोल्हर, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक किशोर बोंडे, बालाजी शिरसीकर, जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय के कलीम मिर्झा, शुभम कंकाल तथा जिला प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी, स्काऊट गाईड व होमगार्ड कार्यालय के कर्मचारी इस समुह राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Created On :   18 Aug 2022 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story