हर घर तिरंगा उपक्रम को सफल बनाएं -जिलाधिकारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
उपक्रम हर घर तिरंगा उपक्रम को सफल बनाएं -जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, वाशिम। भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर तिरंगा उपक्रम आगामी 13 से 15 अगस्त के दौरान केंद्र शासन की मार्गदर्शक सुचना तथा महाराष्ट्र शासन के दिशानिर्देशाें के अनुसार चलाया जाएगा । इसके तहत वाशिम नगर परिषद की ओरसे शहर के सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा उपक्रम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रध्वज आसानी से उपलब्ध हो, इस हेतु शहर के मध्यवर्ती स्थान पर नगर परिषद अग्नीशमन केंद्र में जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. के हाथों ध्वज बिक्री केंद्र का शुभारम्भ हालही में किया गया। हर घर तिरंगा उपक्रम को वाशिम शहर में सफल बनाने का आव्हान जिलाधिकारी ने किया । भारतीय ध्वजसंहिता का पालन हो तथा राष्ट्रध्वज का अवमान न हो, इसे लेकर ध्यान रखने के लिए सभी से सावधानी बरतने और नागरिकों में जनजागृति निर्माण हो, ऐसा उल्लेख भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया । शहर में नागरिकों के लिए नप अग्नीशमन केंद्र में नगर परिषद की ओरसे ध्वज उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी नप मुख्याधिकारी दिपक मोरे ने देते हुए नागरिकों से यहां आकर ध्वज खरीदने की अपील भी की । इस अवसर पर नप प्रशासक प्रकाश राऊत, तहसिलदार विजय सालवे, शहर पुलिस निरिक्षक रफीक शेख, अशोक अग्रवाल, विजय घुगरे, कपिल देवकर समेत नगर परिषद महिला बचत गुट की महिलाएं और नप के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन तथा आभार नप सभा अधीक्षक उज्वल देशमुख ने किया। 

Created On :   8 Aug 2022 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story