- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- जिप सभापति चुनाव में महाविकास आघाड़ी...
जिप सभापति चुनाव में महाविकास आघाड़ी ने मारी बाज़ी
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला परिषद की चार विषय समितियों के सभापति पदों के चुनाव गुरुवार 20 अक्टूबर को जिला परिषद सभागृह में भारी कशमकश भरे माहौल में सम्पन्न हुए। इस चुनाव में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना (ठाकरे) तथा वंचित बहुजन आघाडी के हिस्से में एक-एक सभापति पद आया। इस प्रकार मिनी मंत्रालय में एक बार फिर महाविकास आघाड़ी (कांग्रेस, राकांपा, सेना, वंचित) का वर्चस्व देखने को मिला। गुरुवार को हुए चुनाव में समाज कल्याण समिति के सभापति पद पर राकांपा के अशोक जयराम डोंगरदिवे तथा महिला व बालकल्याण समिति सभापति पद पर वंचित की वैशाली प्रमोद लले तथा दो विषय समितियों के सभापति पदों पर कांग्रेस के वैभव प्रतापराव सरनाईक तथा शिवसेना (ठाकरे) के सुरेश काशीराम मापारी निर्वाचित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद की 52 सीटों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 14, कांग्रेस 11, शिवसेना 06, भाजपा 07, वंचित 06, जनविकास आघाड़ी 05, निर्दलीय 02, स्वाभिमानी 01 इस प्रकार संख्याबल है। संख्याबल के अनुसार िमनीमंत्रालय में 31 सीटों के साथ महाविकास आघाड़ी का दबदबा है। इसी कारण विगत दिनों हुए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस के चंद्रकांत ठाकरे अध्यक्ष तथा कांग्रेस के चक्रधर गोटे निर्विरोध रुप से उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। गुरुवार को जिप सभागृह में निर्वाचन अधिकारी वाशिम के उपविभागीय अधिकारी प्रकाश राऊत की देखरेख में चार विषय समितियों के चुनाव की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरु हुई। इस अवसर पर समाजकल्याण समिति सभापति पद के लिए राकांपा के अशोक जयराम डोंगरदिवे तथा भाजपा के श्याम बढे ने अपने-अपने नाम के पर्चे दाखिल किए तथा महिला व बालकल्याण समिति सभापति पद के लिए वंचित बहुजन आघाडी की वैशाली प्रमोद लले, जनविकास आघाड़ी की अश्विनी तहकीक तथा कल्पना राऊत ने पर्चे दाखिल किए थे। इसी प्रकार जिप की दो विशेष समितियों के लिए शिवसेना ठाकरे गुट के सुरेश मापारी, कांग्रेस की संध्या वीरेंद्र देशमुख, राकांपा के उमेश ठाकरे तथा कांग्रेस के वैभव सरनाईक ने अपने-अपने नाम के पर्चे दाखिल किए थे।
जिप की विशेष समितियों के चुनाव में महिला व बालकल्याण समिति सभापति पद के लिए वंचित बहुजन आघाडी की वैशाली प्रमोद लले ने 34 वोट हासिल करते हुए जीत प्राप्त की तथा उनकी प्रतिद्वंदी अश्विनी तहकीक को 16 तथा कल्पना राऊत को मात्र 2 वोट मिले। इसी प्रकार समाज कल्याण समिति सभापति पद पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के अशोक जयराम डोंगरदिवे ने 36 वोटों के साथ विजयश्री प्राप्त की व उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के श्याम बढे को 16 वोट मिले। जिप की दो अन्य विशेष समितियों के चुनाव में शिवसेना ठाकरे गुट के तथा शिवसेना के जिला प्रमुख सुरेश मापारी ने 34 वोट तथा कांग्रेस के वैभव सरनाईक ने 35 वोट पाकर जीत हासिल की तथा उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस की संध्या वीरेंद्र देशमुख को 18 तो राकांपा के उमेश ठाकरे को 17 वोट मिले। इस चुनाव की प्रक्रिया भारी कशमकश भरे माहौल में शुरु हुई, लेकिन अंतत: चुनाव सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। चुनाव के बाद विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजयी उम्मीदवारों के समर्थकाें ने जिला परिषद परिसर में पटाखों की आतिशबाज़ी, गुलाल बिखेरते हुए जल्लोष कर विजयोत्सव मनाया गया। इस दौरान पुलिस का भी कड़ा बंदोबस्त रहा।
Created On :   21 Oct 2022 2:33 PM IST