महासमुंद : इंस्पायर अवार्ड मानक आॅनलाईन रजिस्टेªशन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक
डिजिटल डेस्क, महासमुंद। 11 सितम्बर 2020 इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2020-21 के लिए सभी विद्यालयों से आॅनलाइन नोमिनेशन कार्य की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत जिलें के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, एवं सभी निजी विद्यालयों एवं मदरसों का पंजीयन एवं शालाओं में कक्षा 6वीं से 10वी तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का नामांकन व माॅडल का आईडिया प्रस्तुत किया जाना है। पंजीयन के लिए मिडिल स्कूल या हाईस्कूल अथवा ऐसे स्कूल जहां मिडिल एवं हाई स्कूल एक साथ संचालित होते हो ऐसे प्रत्येक विद्यालय से कम में कम 05 नवीनतम् आईडिया का चयन किया जाना है। पंजीयन के साथ नामांकित छात्र-छात्राओं का पूरा विवरण जैसे पूरा नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, विद्यार्थी का बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, आई.एफ.सी.कोड, आधार नम्बर एवं माॅडल का आईडिया का विवरण सहित, प्रविष्ट कराना है। वर्तमान में आंनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन कार्य चल रहा है, शिक्षक विद्यार्थियों को इस योजना से परिचित कराते हुए एवं उनके आईडिया संकलित कर पंजीयन कराएं। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों का पंजीयन शत् प्रतिशत हो इसके लिए जिलें में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद् का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति में श्री हेमेन्द्र आचार्य जिला नोडल अधिकारी, श्री जगदीश सिन्हा जिला संयोजक, श्री कौशल चन्द्राकर, जिला सह संयोजक, विकासखण्ड स्तरीय समिति में संयोजक श्री राजेश्वर चन्द्राकर विकासखण्ड महासमुन्द, श्री सुबोध तिवारी विकासखण्ड बागबाहरा, श्री विवेक वर्मा विकासखण्ड पिथौरा, श्री अजय कुमार भोई, विकासखण्ड बसना, श्री अनिल प्रधान विकासखण्ड सरायपाली से मार्गदर्शन प्रदान कर सकते है। एक आईडिया एक ही प्रतिभागी (बालक/बालिका) के नाम से हो, टीम/समूह में माॅडल/प्रोजेक्ट/आईडिया चयनित न किये जावें। ऐसे माॅडल/प्रोजेक्ट/आईडिया जिनका चयन एक बार हो चुका है, उनका चयन पुनः न करें, उसमें यदि कुछ नवीनता हो तो चयन किया जा सकता है। एक ही माॅडल/प्रोजेक्ट/आईडिया एक ही विद्यालय के प्रतिभागियों के नाम से पंजीयन न करावें। सभी विद्यालयों से अच्छे नवीनतम् 05 आईडिया को विद्यालय स्तर पर 30 सितम्बर 2020 के पूर्व एक साथ पंजीयन करने के निर्देश दिए गए है। क्रमांक/63/794/हेमनाथ
Created On :   12 Sept 2020 2:58 PM IST