महासमुंद : पल्स पोलियो अभियान:ज़िले में 97 हज़ार से ज़्यादा नौनिहालों को पिलायी गई पोलियो की दवा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
महासमुंद : पल्स पोलियो अभियान:ज़िले में 97 हज़ार से ज़्यादा नौनिहालों को पिलायी गई पोलियो की दवा

डिजिटल डेस्क, महासमुंद। बूथ पर दवा पिलाने 2800 से ज़्यादा कर्मियों की लगायी गई थी ड्यूटी नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चे को पोलियो की दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की महासमुंद के ह्रदय स्थल अंबेडकर चौक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जिले में आज रविवार 31जनवरी से 2 फ़रवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 97127 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायी गई। ज़िले में लगभग एक लाख 12 हजार नौनिहालों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया था। जिले में 1257 पोलियो बूथ स्थापित किए गए। इसके अलावा 60 ट्रांजिट टीम, 32 मोबाइल टीम गठित की गई। पल्स पोलियो अभियान पर निगरानी के लिए 384 सुपरवाईजर तैनात किए गए। पल्स पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के लिए 2886 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश चन्द्राकर ने आज सबेरे ज़िला अस्पताल बूथ पर एक वर्ष के डीगेश को पल्स पोलियो की दो बूँद खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौक़े पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक श्री रोहित कुमार वर्मा, डॉ. मुकुन्द राव घोड़ेसवार, सरपंच ग्राम पंचायत खरोरा श्रीमती सुनीता देवदत्त चन्द्राकर , पार्षद श्री कपिल साहू पार्षद सहित आर.एम.एन.सी.एच.ए. सलाहकार श्री राकेश देवांगन, श्री के.के. पटेल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। महासमुंद के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले अंबेडकर चौक में कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने पल्स पोलियो बूथ निरीक्षण के दौरान 3 वर्षीय बच्ची लावण्या और ढाई वर्षीय बच्चे सूरज को पोलियो की खुराक पिलाई। मौक़े पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीपीएम उपस्थित थे। ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, उप-स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर प्राथमिक, सामुदायिक, जिला अस्पतालों, मातृ शिशु अस्पतालों में पोलियो की खुराक पिलाई गई। कलेक्टर डोमन सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पल्स पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलायें। अभियान आज 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने के बाद सोमवार 1 फ़रवरी और मंगलवार 2 फ़रवरी को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर छूटे हुए बच्चों को दवा पिलायेंगे। कलेक्टर ने इस बात की सख्त हिदायत दी है कि कोई भी बच्चा दवा पीने से छूटने न पाए। पल्स पोलियो अभियान के लिए सभी खंड मुख्यालयों सहित बूथों में पोलियो वैक्सीन के पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी बीएमओ अपने-अपने इलाके में निरंतर दौरा कर पल्स पोलियो अभियान पर निगरानी रख रहे थे ज़िले में अभियान के सफल संचालन की स्वास्थ्य विभाग व्यापक तैयारियां की गई है। कोई भी बच्चा दवा पीने से ना छूटे इसका विशेष ख्याल रखकर ट्रांजिट व मोबाइल टीमें गठित की गई है। बाजार स्थल, कारखानों एवं खदानों में कार्यरत श्रमिक महिलाओं के बच्चों को पोलियो की खुराक देने के विशेष इंतजाम किए गए है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सफर के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने विशेष रूप से कर्मचारी तैनात करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

Created On :   1 Feb 2021 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story