उद्योग के लिए अल्प व्याज पर ऋण, अमानी के उपक्रम का आयुक्त ने किया निरीक्षण

Loan on low interest for industry, commissioner inspected Amanis undertaking
उद्योग के लिए अल्प व्याज पर ऋण, अमानी के उपक्रम का आयुक्त ने किया निरीक्षण
वाशिम उद्योग के लिए अल्प व्याज पर ऋण, अमानी के उपक्रम का आयुक्त ने किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, वाशिम। मानव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तेजश्री फायनान्शियल सर्विसेस के माध्यम से माविम बचत गुट की महिलाओं को उद्योग निर्माण के लिए अल्प ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसका लाभ महिलाओं से लेकर अपना आर्थिक विकास करने का आव्हान मानव विकास कार्यक्रम के आयुक्त डा. विजयकुमार फड ने किया। महिला आर्थिक विकास महामंडल वाशिम द्वारा संचालित लोकसंचालित साधन केंद्र मालेगांव 2 के माध्यम से मानव विकास कार्यक्रम के अंतर्गत तेजश्री फाइनान्शियल सर्विसेस उपक्रम शुरु है। इसमें से बचतगुट की महिलाओं को अल्प ब्याज़दर में उद्योग शुरु करने के लिए कर्ज उपलब्ध करवाया जाता है । इसी के एक भाग के रुप में अमानी के माविम बचत गुट की अनुसूचित जाति, जनजाति की महिलाओं द्वारा शुरु किए गए गोडंबी व्यवसाय उपक्रम का निरीक्षण करने हेतु आयुक्त डा. विजयकुमार फड ने हालही में ग्राम अमानी को भेंट दी । इस अवसर पर वे महिलाओं से चर्चा करते हुए मार्गदर्शन कर रहे थे । फड ने आगे कहा कि मानव विकास कार्यक्रम ने महिला बचत गुट के उद्योगाें को बढ़ावा देने का काम किया है । तेजश्री में से केवल 8 प्रतिशत ब्याज़दर से कर्ज दिया जाता है । इस कारण महिलाओं को एक अवसर उपलब्ध हुआ है । इस अवसर पर उनके साथ मानव विकास कार्यक्रम के उपायुक्त विनयकुमार कुलकर्णी, उपायुक्त भांगे, जिला नियोजन अधिकारी राजेश सोनखासकर, माविम के सहायक जिला समन्वय अधिकारी समीर देशमुख, जिला कृषि अधीक्षक शंकर तोटावर आदि अधिकारी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के प्रस्ताविक में लोकसंचालित साधन केंद्र मालेगांव 2 के व्यवस्थापक प्रा. शरद कांबले ने माविम सीएमआरसी मालेगाव 2 अंतर्गत शुरु रहनेवाले मानव विकास कार्यक्रम उपक्रम की जानकारी दी । साथही सीएमआरसी मालेगांव 2 के मार्फत शुरु रहनेवाले गोडंबी ट्रेडिंग व मार्केटिंग को लेकर भी सविस्तार जानकारी दी । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव विकास समिति अमानी के सभी सदस्य, गुट की महिलाएं, सीएमआरसी मालेगांव 2 के लेखापाल हेमंत सावले, सहयोगिनी चंद्रभागा माने, सीआरपी वनिता अंभोरे ने परिश्रम किया ।

Created On :   7 Aug 2022 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story