हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से वारदाना से लोड ट्रक में लगी आग

Loaded truck caught fire from Wardana due to spark of high tension line
हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से वारदाना से लोड ट्रक में लगी आग
 तीन घंटे तक चला बचाव कार्य हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से वारदाना से लोड ट्रक में लगी आग

डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन थाना अंतर्गत अमौधा में हाईटेंशन लाइन टूटने से ट्रक में लोड वारदाना में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया तो फायर ब्रिगेड को तीन घंटे तक आग बुझाने के लिए जूझना पड़ा। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर देवशरण पुत्र रामदुलारे पटेल निवासी नादन, शनिवार को ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5585 में कटनी के बड़वारा से वारदाना लेकर अमौधा आया था, जिसे एफसीआई के वेयर हाउस में अनलोड करना था, लेकिन ट्रकों की भीड़ होने के कारण दो दिन तक बाहर इंतजार करना पड़ा। सोमवार सुबह जब बारी आई तो वेयर हाउस के अंदर जाने के लिए देवशरण ने ट्रक को पीछे ले जाने की कोशिश की, तभी खंभे से गोदाम की तरफ गई हाईटेंशन लाइन वारदाने के बंडल में फंसकर टूट गई, जिससे निकली चिंगारी के कारण आग भड़क गई। यह बात पता चलते ही ड्राइवर ने ट्रक को खुले मैदान में ले जाकर जल रहे बोरे अलग करने की कोशिश की, मगर तब तक लपटें तेज हो चुकी थीं।

पोकलेन मशीन से पलटाया ट्रक

आग फैल जाने के बाद ड्राइवर देवशरण ने ट्रक को बचाने के लिए हाथ-पांव मारने शुरू कर दिए, तभी उसकी नजर मोहल्ले में ही नाली निर्माण में लगी पोकलेन मशीन पर पड़ी तो फौरन ऑपरेटर के पास गया और मशीन से धक्का दिलवाकर  ट्रक को मैदान में पलटा दिया, जिससे जल रहे वारदाना के गठाने ट्रक से दूर हो गए।

लगे आधा दर्जन दमकल, खर्च हुआ 20 टैंकर पानी

घनी बस्ती के पास वारदाना में आग लगने की सूचना पर नगर निगम के आधा दर्जन फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर भेजे गए, जिनके कर्मचारियों को तेज हवा के  कारण बचाव कार्य में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लगभग तीन घंटे तक आग बुझाने की जद्दोजहद चलती रही, जिसमें 20 टैंकर पानी खर्च हो गया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया और लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में ट्रक को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं आगजनी से बस्ती के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अमौधा में जितने भी गोदाम हैं, किसी में भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। आग बुझाने के उपकरण भी नहीं रखे गए हैं। इस वजह से हमेशा खतरा बना रहता है।
 

Created On :   28 Feb 2023 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story