जेष्ठा गौरीपूजन पर्व ने बढ़ाई गणोशाेत्सव की शान

Jeshtha Gauripujan festival increased the glory of Ganeshotsav
जेष्ठा गौरीपूजन पर्व ने बढ़ाई गणोशाेत्सव की शान
महालक्ष्मी जेष्ठा गौरीपूजन पर्व ने बढ़ाई गणोशाेत्सव की शान

डिजिटल डेस्क, वाशिम. शनिवार को घर-घर में महालक्ष्मी जेष्ठ गौरी की स्थापना के साथही ढ़ाई दिन तक चलनेवाले जेष्ठ गौरी पूजन पर्व की शुरुआत जिलेभर में पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ हुई । गणेशोत्सव के साथ-साथ जेष्ठ गौरी पूजन शुरु होने से जिलेभर का माहोल अब भक्तिमय हो गया है । दूसरी ओर गणेशोत्सव मंडलो द्वारा भी रात के समय विविध सांस्कृतिक, बौध्दिक व मनोरंजन कार्यक्रम लिए जा रहे है । कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है । हिंदू धर्मावलंबियों के घर-घर में शनिवार को महालक्ष्मी के विराजमान होने के साथही जेष्ठ गौरी पूजन ने गणशोत्सव की रौनक बढ़ा दी है । शनिवार 3 सितम्बर को सुबह से ही शुभमूहुर्त में महालक्ष्मी को विराजमान करने का कार्यक्रम शुरु हो गया था जो देर रात तक जारी रहा ।

महिलाओं ने जेष्ठ गौरी पूजन उत्सव के तहत अपने-अपने घरों में आकर्षक मंडप, साजसज्जा एवं विद्युत सजावट कर माता महालक्ष्मी की स्थापना की । इसी प्रकार जेष्ठ गौरी के सामने फुलोरा, विविध पकवान, मखर की सजावट भी की गई । ढाई दिन तक चलनेवाले जेष्ठ गौरी उत्सव के तहत दूसरे दिन रविवार को महालक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना कर 56 भोग का नैवेद्य परोसा जाएंगा । इसके साथही रविवार शाम को घर-घर में माता गौरी के महाप्रसाद का वितरण भी हांेगा । 5 सितम्बर सोमवार को महालक्ष्मी के विसर्जन के साथही ढ़ाई दिन तक चलनेवाले जेष्ठ गौरी उत्सव का भावपूर्ण समापन हो जाएंगा । इसबीच गणेशोत्सव के चौथे दिन शहर का माहोल और अधिक गणेशमय हो गया । कुछ मंडलों द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक झांकियाँ भी बनाई गई है जहाँ पर दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है । 

उधर गणेशोत्सव के चरम पर पहुंचने के साथही शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इस हेतू पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में पुलिस के आला अफसर जिलेभर की स्थिति पर नज़र रखे हुए है । सभी संवेदनशील स्थानों के साथही प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस की विशेष तुकडियाँ तैनात करने के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है ।

 

 

Created On :   4 Sept 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story