- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- जेष्ठा गौरीपूजन पर्व ने बढ़ाई...
जेष्ठा गौरीपूजन पर्व ने बढ़ाई गणोशाेत्सव की शान
डिजिटल डेस्क, वाशिम. शनिवार को घर-घर में महालक्ष्मी जेष्ठ गौरी की स्थापना के साथही ढ़ाई दिन तक चलनेवाले जेष्ठ गौरी पूजन पर्व की शुरुआत जिलेभर में पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ हुई । गणेशोत्सव के साथ-साथ जेष्ठ गौरी पूजन शुरु होने से जिलेभर का माहोल अब भक्तिमय हो गया है । दूसरी ओर गणेशोत्सव मंडलो द्वारा भी रात के समय विविध सांस्कृतिक, बौध्दिक व मनोरंजन कार्यक्रम लिए जा रहे है । कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है । हिंदू धर्मावलंबियों के घर-घर में शनिवार को महालक्ष्मी के विराजमान होने के साथही जेष्ठ गौरी पूजन ने गणशोत्सव की रौनक बढ़ा दी है । शनिवार 3 सितम्बर को सुबह से ही शुभमूहुर्त में महालक्ष्मी को विराजमान करने का कार्यक्रम शुरु हो गया था जो देर रात तक जारी रहा ।
महिलाओं ने जेष्ठ गौरी पूजन उत्सव के तहत अपने-अपने घरों में आकर्षक मंडप, साजसज्जा एवं विद्युत सजावट कर माता महालक्ष्मी की स्थापना की । इसी प्रकार जेष्ठ गौरी के सामने फुलोरा, विविध पकवान, मखर की सजावट भी की गई । ढाई दिन तक चलनेवाले जेष्ठ गौरी उत्सव के तहत दूसरे दिन रविवार को महालक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना कर 56 भोग का नैवेद्य परोसा जाएंगा । इसके साथही रविवार शाम को घर-घर में माता गौरी के महाप्रसाद का वितरण भी हांेगा । 5 सितम्बर सोमवार को महालक्ष्मी के विसर्जन के साथही ढ़ाई दिन तक चलनेवाले जेष्ठ गौरी उत्सव का भावपूर्ण समापन हो जाएंगा । इसबीच गणेशोत्सव के चौथे दिन शहर का माहोल और अधिक गणेशमय हो गया । कुछ मंडलों द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक झांकियाँ भी बनाई गई है जहाँ पर दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रहती है ।
उधर गणेशोत्सव के चरम पर पहुंचने के साथही शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, इस हेतू पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में पुलिस के आला अफसर जिलेभर की स्थिति पर नज़र रखे हुए है । सभी संवेदनशील स्थानों के साथही प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस की विशेष तुकडियाँ तैनात करने के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है ।
Created On :   4 Sept 2022 4:46 PM IST