मायके से रुपया ना मंगाने पर पति ने पत्नी को मार डाला, पिता ने थाने पर दी तहरीर, मुकदमा दर्ज

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आजमगढ़ मायके से रुपया ना मंगाने पर पति ने पत्नी को मार डाला, पिता ने थाने पर दी तहरीर, मुकदमा दर्ज

डिजिटल डेस्क , (अतरौलिया) आजमगढ़ । रुपये के विवाद में पति ने पत्नी के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया । इस हमले में इलाज के दौरान पत्नी की हुई मौत । अतरौलिया थाना क्षेत्र के वैश्य पुर गांव निवासी राकेश पुत्र लाल जी की शादी 2012 में गौरी बडाह थाना कटका निवासिनी रेखा देवी पुत्री श्यामलाल उम्र 30 वर्ष के साथ हुई थी । शादी के कुछ वर्ष बाद से ही पति पत्नी में रुपये पैसे के लेनदेन को लेकर हमेशा विवाद होता रहा । यही नहीं पति शराब के नशे में आए दिन पत्नी रेखा को मारता पीटता था, जिसको देखकर लड़के के घरवाले ने 2 वर्ष पूर्व ही दोनों को घर से अलग कर दिया था, उसी घर को बनवाने के चक्कर में पति राकेश द्वारा पत्नी रेखा से बार-बार अपने पिता से पैसे मांगने की बात करता रहता था। बीती रात लगभग 11 बजे के करीब पति राकेश ने पत्नी रेखा से पैसे को लेकर लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया, जिसमें पति ने गुस्से में आकर घर के किचन से लोहे का पलटा उठाकर पत्नी के सर पर कई बार प्रहार कर दिया, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, और समय से उचित इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब अगल बगल के लोगों को पता चला कि अत्यधिक चोट लगने के कारण रेखा की मौत हो चुकी है, इस हत्या की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा अतरौलिया थाने पर दी गई । वही सूचना पाकर लड़की के पिता श्यामलाल भी मौके पर पहुंच गए। और अतरौलिया थाने पर तहरीर के माध्यम से लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे दमाद राकेश शर्मा ने पैसे की मांग को लेकर मेरी पुत्री को मार डाला। मृतका रेखा के पास दो बच्चे है, लड़का सितांस 8 वर्ष पुत्री शिक्षा 5 वर्ष है वही बच्चे और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मौके पर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।

Created On :   25 March 2022 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story