घर पहुंचकर लगाया जाएंगा टीका

Har Ghar Dastak Campaign - Vaccination will be done after reaching home
घर पहुंचकर लगाया जाएंगा टीका
हर घर दस्तक मुहिम घर पहुंचकर लगाया जाएंगा टीका

डिजिटल डेस्क, वाशिम. राज्य समेत वाशिम जिले की सभी तहसीलों में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ रही है, जिसे कोरोना संसर्ग की चौथी लहर माना जा रहा है । ऐसे में स्वास्थ विभाग ने भी अलर्ट मोड पर आकर हर घर दस्तक जैसी अभिनव मुहिम हाथ में ली गई है । इस मुहिम के तहत नागरिकों की हामी की देरी है, उनके हां कहते ही घर आकर उन्हें टीका लगाया जाएंगा । बीच में कोरोना संसर्ग की लहर पुरी तरह मंद पड़ गई थी और दैनंदिन बाधित पाए जाने का आंकडा भी शून्य पर आ गया था । इस कारण जिलावासियों को भारी दिलासा मिला । लेकिन कुछ समय शांत रहने के बाद कोरोना के पुन: सक्रिय होने की बात पिछले कुछ समय में पाए गए बाधितों को देखने से स्पष्ट हो रही है । ऐसे में शासन ने भी सतर्कता की उपाययोजना के रुप में टीकाकारण का प्रमाण बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए है । जिले में हर घर दस्तक मुहिम के माध्यम से जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया उन्हें टीका लगवाने का नियोजन किया गया है । इसी के तहत जिले के 6 शहर तथा ग्रामीण परिसर के सभी गावों में खोज मुहिम चलाई जा रही है । जिन्होंने कोरोना के टीके नहीं लगवाए, उनसे स्वयं टीके लगवाने के साथही अन्यों को भी सुरक्षित रखने के लिए आगे आने का आव्हान किया जा रहा है । जिले मंे हर घर दस्तक मुहिम पर प्रभावशाली अमल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है और अधिकारी, कर्मचारियों की समावेशवाली 70 टीमें इस कार्य में तैनात की गई है । जिले में 10 लाख 47 हज़ार 542 नागरिक कोरोना का टीका लगवाने के लिए पात्र साबित हुए है जिनमें से 8 लाख 83 हज़ार 310 नागरिकों ने टीके का पहला डोज़ लगवाया जिसका प्रमाण लगभग 84 प्रतिशत है । इसी प्रकार पहला डोज़ लगवानेवाले जिले के 8 लाख 83 हज़ार 310 नागरिकों में से 6 लाख 99 हज़ार 157 नागरिकाें ने दूसरा डोज़ लिया है जिसका प्रमाण 79 प्रतिशत है । गत 10 जून से अचानक कोरोना बाधितों की तादाद में दिन-ब-दिन वृध्दि होती नज़र आ रही है । वर्तमान स्थिति में जिले में कोरोना बाधित व्यक्तियों की तादाद 45 पर पहुंच चुकी है । जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर घर दस्तक मुहिम पर अमल शुरु किया गया है और इसके तहत पिछले कुछ दिनांे में लगभग 15 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष घर जाकर प्रतिबंधक टीका लगवाया गया ।

Created On :   24 Jun 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story