चोरी के 135 बोरे तुअर समेत 8.62 लाख का माल ज़ब्त, अपराध शाखा को मिली सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार

चोरी के 135 बोरे तुअर समेत 8.62 लाख का माल ज़ब्त, अपराध शाखा को मिली सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तारी चोरी के 135 बोरे तुअर समेत 8.62 लाख का माल ज़ब्त, अपराध शाखा को मिली सफलता, 4 आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. पिछले दिनों कारंजा के पोहा रोड़ पर एक आनाज गोदाम से चोरी हुई तुअर मामले का स्थानीय अपराध शाखा ने पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से चोरी के 135 बोरे तुअर समेत लगभग 8 लाख 62 हज़ार रुपए मूल्य का सामान बरामद किया है । इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक कृषि माल चोरी के 10 मामलों में 26 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से 38 लाख 25 हज़ार रुपए का कृषि माल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है । स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कारंजा शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पोहा मार्ग पर स्थित अनाज गोदाम में किसानों द्वारा रखी गई कृषिउपज तुअर चोरी होने की शिकायत कारंजा शहर पुलिस स्टेशन को प्राप्त होने पर इस मामले में भादंवि की धारा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया था । इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन व आदेश पर स्थानीय अपराध शाखा के दल द्वारा चोरों की तलाश की जा रही थी । इसबीच 11 नवंबर को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने उक्त तुअर चोरी मामले के आरोपियों को कारंजा क्षेत्र से हिरासत में लेकर उनसे पुछताछ की तो उन्होंने पोहा मार्ग पर स्थित अनाज गोदाम से कृषिउपज तुअर चोरी करने की बात कबुली । इस कारण सैय्यद शहादत सैय्यद मुझफ्फर (30) आठवडी बाजार, आतारपुरा दारव्हा जिला यवतमाळ को उसके अन्य 3 साथियों के साथ हिरासत में लिया गया । उनके पास से चोरी हुई 5 लाख 60 हज़ार मूल्य के तुअर के 135 बोरे, चोरी में इस्तेमाल किया गया 2 लाख 50 हज़ार रुपए मूल्य का एपे आटो, 12 हज़ार रुपए मूल्य के 2 मोबाइल फोन व 40 हज़ार नकदी समेत 8 लाख 62 हज़ार का माल ज़ब्त किया गया । वर्ष 2022 में कृषिउपज चोरी को लेकर 10 अपराधों मंे 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 38 लाख 25 हज़ार का कृषिमाल जप्त किया गया है । उपरोक्त कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव के पथक में शामिल सहायक पुलिस निरीक्षक विजय जाधव, हवालदार गजानन अवगले, पुकां मुकेश भगत, राम नागुलकर, गजानन गोटे, पुकां शुभम चौधरी, तहेमीना शेख, चालक पुकां किशोर सूर्यवंशी व निलेश मिसाल ने अंजाम दी ।

Created On :   13 Nov 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story