डॉक्टर ने मानवता की मिसाल देते हुए 65 वर्षीय वृद्ध की निशुल्क आंख का किया ऑपरेशन, दोबारा लौटी रोशनी

Giving example of humanity, the doctor did free eye operation of 65 year old old man, the light returned again
डॉक्टर ने मानवता की मिसाल देते हुए 65 वर्षीय वृद्ध की निशुल्क आंख का किया ऑपरेशन, दोबारा लौटी रोशनी
आजमगढ़ डॉक्टर ने मानवता की मिसाल देते हुए 65 वर्षीय वृद्ध की निशुल्क आंख का किया ऑपरेशन, दोबारा लौटी रोशनी

डिजिटल डेस्क, (फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल रेलवे क्रॉसिंग फरिहा के डॉक्टर इरफान अहमद ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए रविवार को 65 वर्षीय वृद्ध की आंख का ऑपरेशन निशुल्क किया, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध राम तीरथ यादव के दोनों आंख की रोशनी कुछ वर्ष पहले समाप्त हो गई थी । बनगांव निवासी समाजसेवी मनीष राय के नेतृत्व में डॉक्टर इरफान अहमद से मिलकर कुछ पैसे दे कर के सामाजिक कार्य करने की इच्छा जाहिर की, मनीष राय ने बताया कि समाज हित में एक वृद्ध जो आर्थिक रूप से असहाय और निर्धन है, जिसके आंख की रोशनी लगभग 2 वर्षों से समाप्त हो गई है, अगर इनका ऑपरेशन कर दिया जाए तो एक पुण्य का काम होगा । इस पर तुरंत डॉक्टर इरफान अहमद तैयार होकर उन्होंने कहा कि डॉक्टर का प्रथम दायित्व है कि मनुष्य की जिंदगी को बचाना और यह मेरा पहला कर्तव्य बनता है कि निर्धन और असहाय व्यक्ति की मदद करना, डॉक्टर इरफान अहमद ने कहा कि आप एक समाजसेवी है, और मैं एक डॉक्टर, आप पैसा क्यों खर्च करेंगे, हमको भी एक मौका मिलना चाहिए, निर्धन और असहाय की मदद करने के लिए, डॉक्टर द्वारा निशुल्क परामर्श देते हुए राम तीरथ यादव का रविवार को सफल ऑपरेशन किया गया । जिससे राम तीरथ यादव को दोबारा दुनिया देखने का मौका मिला, डॉक्टर इरफान अहमद के इस कार्य से क्षेत्र में लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं । इस मौके पर जेडी यादव पूर्व प्रधान फरिहा, चंद्रभान, मिथिलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।


 

Created On :   28 March 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story