- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- कूबा खास गांव में शॉर्ट सर्किट से...
कूबा खास गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग भैंस, बैल, बकरी जलकर मरी, दर्जनों किसानों के गेहूं भी हुए राख
डिजिटल डेस्क,मेहनाजपुर) आजमगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के कूबा खास गांव में दोपहर 2 बजे सार्ट सर्किट से गेहूँ के खेत में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, पछुवा हवा से आग फैलते हुए झंझुराम पुत्र रामटहल राम कूबा खास के बाग को जलाते हुए घर में फ़ैल गई, बाग में बंधे पशु जिसमे एक भैस एक जोड़ी बैल गाय और बकरिया जल गई जिसमे एक भैस और एक बकरी तथा 15 मुर्गियों की मौत हो गई "घर में रखा 5 कुंतल अनाज जिसमें 1 कुंतल मटर 1 कुंतल चना गेहूँ आलू सरसो विस्तर जरुरी कागज और बाग में लगे आम पपीता बेल निबू सहित दर्जनों पेड़ जल गए। यही नहीं गेहूं और गन्ना की तैयार फसल भी पूरी तरह जल गयी। घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने आग बुझाने के साथ फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, आग से झंझुराम के अतिरिक्त दर्जनों किसानो की गेहू की फसल जल गयी, जिसमेँ कूबा गांव के हरिश्चंद्र हरदेव राम, फिरतु राम मऊ परसिन गाँव के किसान बलवंत राम रामजीत यादव सखराज छोटेलाल सुबास गिरिजा राजेन्द्र प्रसाद की गेहूँ की तैयार फसल जल कर राख हो गयी।
Created On :   4 April 2022 6:46 PM IST