लगातार बारिश से जलमय हुए खेत, किसान चिंतित

Fields submerged due to incessant rains, farmers worried
लगातार बारिश से जलमय हुए खेत, किसान चिंतित
शेलूबाजार लगातार बारिश से जलमय हुए खेत, किसान चिंतित

डिजिटल डेस्क, शेलूबाजार। पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण समीपस्थ ग्राम हिरंगी परिसर की अडाण नदी के आसपास के खेतों में पानी भर गया । इस कारण खेतों में खड़ी फसलें पुरी तरह तबाह हो गई है । ऐसे में किसानों की चिंताए बढ़ गई है । शासन से शीघ्र ही सम्बंधित अधिकारियों को निरीक्षण कर किसानों की सहायता दिए जाने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है ।

अतिवृष्टि से बांध लबालब, बांध में दरार पड़ने से किसानों में दहशत

उधर सावरगांव फारेस्ट स्थित वन विभाग के क्षेत्र में स्थित मिट्टी बांध अतिवृष्टि के कारण लबालब भर गया । इसके बाद भी बारिश होने से इस बांध के उपर से पानी बहने के कारण इस बांध के सामने से दरार पड़ने की बात यहां के किसानों के ध्यान में आने से इस बांध के आसपास के किसानों के मन में दहशत निर्माण हुई है । क्योंकि यदि यह बांध फुटता है तो उनके खेतों में इस बांध का पानी जाने से नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । 

इस ड़र के कारण स्थानीय युवराज राठोड ने इसकी जानकारी भ्रमणध्वनी पर तहसीलदार संदेश किर्दक मानोरा और वन विभाग के अधिकारी जे.वि. जाधव को देने पर तहसीलदार संदेश किर्दक और जाधव ने 9 अगस्त को मौके का निरीक्षण किया । बांध की शीघ्र से शीघ्र मरम्मत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति लेकर तुरंत काम शुुरु किए जाने का आश्वासन दिया । लेकिन बांध से पानी बहने की जानकारी मिलते ही किसानों ने सांडवा खोदकर पानी को बहाया । भले ही बांध न फुटा हो लेकिन भविष्य में बांध न फुटे, इस हेतु शीघ्र से शीघ्र बांध का मज़बुतिकरण किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है।

Created On :   11 Aug 2022 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story