- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- वाशिम में 4.43 लाख की नकली विदेशी...
वाशिम में 4.43 लाख की नकली विदेशी शराब ज़ब्त
डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय अपराध शाखा और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग (आबकारी विभाग) द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वाशिम-हिंगोली मार्ग पर पंचाला मोड़ के समीप आयुष वाईनबार पर छापा मारकर लगभग 4 लाख 43 हज़ार रुपए मूल्य की बनावटी विदेशी शराब ज़ब्त कर बार चालक पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया । उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में इन दिनों जिले भर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के साथही अवैध धंधों और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है । समाज में नशे के जाल में उलझे अनेक परिवारों के लोग शराब की लत के कारण अपराधिक रास्तों पर चल पड़ते है । समाज में शांति व्यवस्था बनी रही और कानून का राज्य अबाधित रहे, इस हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में वाशिम जिला पुलिस दल सदैव सतर्क है । कानून का पालन ना करनेवालों के विरोध में सतत कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरु है । इसी पृष्ठभूमि पर वाशिम ग्रामीण क्षेत्र पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बनावट विदेशी शराब तैय्यार कर बिक्री करनेवाले बार पर छापे मारकर लोगों की जान से खेलनेवाले इन बार मालिकों को बेड़ियाँ ठोकी गई । शुक्रवार 2 सितम्बर को सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर को वाशिम-हिंगोली मार्ग स्थित पंचाला मोड़ पर प्रभाकर वानखडे द्वारा अपने आयुष वाईनबार में हलके राज्य की विदेशी शराब में सिरोट जैसा द्रावण मिलाकर विविध कम्पनियों की विदेशी बनावटी शराब तैयार कर विदेशी शराब की खाली बोतलों मंे भरकर उनकी बिक्री किए जाने की गोपनिय सूचना मिली । यह बनावटी विदेशी शराब पीने से मानवी जीवित्व के साथही स्वास्थ के लिए हानिकारक है । इसकी जानकारी होते हुए भी आयुष वाईन बार के मालिक प्रभाकर वानखडे इस शराब की गैरकानूनी रुप से बिक्री कर रहे थे ।
प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा ने आबकारी विभाग वाशिम के पथक को साथ लेकर संयुक्त रुप से आयुष वाईन बार पर छापा मारा । इस समय वहां पर विविध कम्पनियों के विविध ब्रांड जिसमें 63 हज़ार 935 रुपए की विदेशी शराब, 3 हज़ार 360 रुपए मूल्य की देशी लावणी संत्रा शराब, 35 रुपए मूल्य की हल्के दर्जे की प्लास्टीक बोतलों मंे भरी विदेशी शराब, 1 हज़ार रुपए मूल्य की उग्रवास की स्पिरिट शराब तथा बनावटह विदेशी शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जानेवाले 1660 रुपए के प्लास्टीक ढक्कन ऐसा कुल 4 लाख 43 हज़ार 579 रुपए का माल पंचाें के समक्ष ज़ब्त किया गया । साथही आयुष बार के मालिक प्रभाकर महादु वानखडे और उसके पुत्र आयुष प्रभाकर वानखडे, दोनों निवासी संतोषीमाता नगर वाशिम के विरुद्ध वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 328, 273, 188, 34, सह धारा 65 (ई), 81, 83, 103, 108 के तहत अपराध दर्ज किया गया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, पुलिस उपनिरीक्षक शब्बहर खान पठान, दुय्यम निरीक्षक किरण बगडे, रंजित आडे, नितीन तिडके, ललित खाडे, स्वनील लांडे के दल ने की ।
Created On :   4 Sept 2022 3:54 PM IST