- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- कारंजा में 19 को रोज़गार सम्मेलन,...
कारंजा में 19 को रोज़गार सम्मेलन, युवाओं को मिलेगा लाभ
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिले के नौकरी / रोज़गार इच्छुकों तथा सुशिक्षित बेरोज़गार युवक-युवतियों को नौकरी का अवसर प्राप्त हो, इस उद्देश्य से आगामी 19 जून को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कारंजा में प्रात: 10 से दोपहर 4 बजे तक जिला कौशल्य विकास रोज़गार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र वाशिम तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कारंजा के संयुक्त तत्वावधान में रोज़गार सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस सम्मेलन का सुशिक्षित बेरोज़गारों और रोज़गार के इच्छुकों से लाभ लेने की अपील जिला कौशल्य विकास रोज़गार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज ने किया है । रोज़गार सम्मेलन में मेगाफीड बायोटेक वाशिम, महात्मा ज्योतिबा फुले पिछड़ावर्गीय बहुउद्देशीय संस्था वाशिम / यवतमाल, महिंद्रा एन्ड महिंद्रा चाकण पुणे, पियाजीओ वेईकल्स प्रा.लि. बारामती पुणे, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड औरंगाबाद/ पुणे, टैलेन सेतू सर्विसेस प्रा.लि. पुणे, बडवे इंजिनिअरिंग औरंगाबाद आदि नामांकित कम्पनी / उद्योगाें के उद्योजक और उनके प्रतिनिधि साक्षात्कार द्वारा नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को निजी नौकरी / रोज़गार देने के लिए शामिल होंगे । जिले के कक्षा 10वीं, 12वीं, आईटीआई (सभी ट्रेड), स्नातक (कला / वाणिज्य / विज्ञान), अभियांत्रिकी स्नातक, इंजिनिअरिंग डिप्लोमा (सभी शाखा) आदि शैक्षणिक पात्रता धारक 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के युवक-युवतियों / इच्छुक उमेदवारों का साक्षात्कार लेकर विविध प्रकार के पदांें के लिए 170 से अधिक पदसंख्या पर उसी दिन साक्षात्कार और उचित प्रक्रिया द्वारा प्राथमिक चयन किया जांएगा । जिले के इच्छुक उम्मीदवार और बेरोज़गार युवक-युवतियां 19 जून को सुबह 10 बजे अपनी शैक्षिक पात्रता के सभी मूल प्रमाणपत्राें की झेराक्स प्रती और हालही में निकाले गए 2 पासपोर्ट आकार के फोटो व सेवायोजन कार्ड समेत स्वयं के खर्च से रोज़गार सम्मेलन में उपस्थित रहे । सेवायोजन कार्ड ना होने पर wwe.mahaswayam.gov.in वेबपोर्टल पर आनलाइन प्राप्त करते हुए जिले के अधिकाधिक सुशिक्षित बेरोज़गार उपस्थित रहे । इसी प्रकार आनलाइन पद्धति से भी सम्मेलन में शामिल हो । कुछ समस्या होने पर जिला कौशल्य विकास, रोज़गार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र वाशिम कार्यालय के दूरभाष क्रमांक पर संपर्क करने की अपील भी की गई ।
Created On :   16 Jun 2022 6:43 PM IST