- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाना
- /
- प्रारूप रचना कार्य में जुटे तेरह...
प्रारूप रचना कार्य में जुटे तेरह तहसील कार्यालय के कर्मचारी, जून के अंत में प्रभाग रचना पर लगेगी मुहर
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पश्चात राज्य चुनाव आयोग ने नगर परिषद के साथ अब जिला परिषद व पंचायत समिति की प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित किया है। इससे १३ मई से प्रारूप रचना का कार्य तेजी से शुरू किया गया है। इस कामकाज के लिए बुलढाणा जिले की तेरह तहसील कार्यालय के कर्मचारी एक साथ जुट गए है। जून के अंत तक प्रभाग रचना पर अंतिम मुहर लगेगी। चुनाव आयोग के नए आदेश के अनुसार जिलाधिकारी को २३ मई तक प्रभाग रचना के प्रस्ताव विभागीय आयुक्त के सामने प्रस्तुत करना है। ३१ मई तक आयुक्त इसे मान्यता प्रदान करेंगे। २ जून को जिलाधिकारी इसे घोषित करेंगे। इस रचना पर जिलाधिकारी की ओर २ से ८ जून तक आपत्ति व सूचनाएं दर्ज की जाएगी। सुनवाई पश्चात विभागीय आयुक्त जिला परिषद गुट व पंचायत समिति गण २२ जून तक अंतिम करेंगे। २७ को अंतिम प्रभाग रचना राजपत्र में घोषित की जाएगी। जिससे जिलाधिकारी कार्यालय का चुनाव विभाग व १३ तहसीलों के चुनाव कक्ष कर्मचारी काम में जुट गए है। आरडीसी दिनेश गीते, उपजिलाधिकारी (चुनाव) गौरी सावंत, नायब तहसीलदार सुनील आहेर, राम जाधव के मार्गदर्शन में कामकाज शुरू है। संभाव्य खामिया खोजने का कार्य किया जा रहा है। पड़ताल पश्चात जिलाधिकारी २३ मई तक रचना के प्रस्ताव मान्यता के लिए विभागीय आयुक्त को प्रस्तुत करेंगे।
Created On :   15 May 2022 2:42 PM IST