पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया द्वारका उत्सव

Dwarka festival celebrated with traditional gaiety in Washim
पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया द्वारका उत्सव
वाशिम पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया द्वारका उत्सव

डिजिटल डेस्क, वाशिम. कोरोना काल के दो वर्षो बाद इसवर्ष शहर में शुक्रवार को पोला पर्व मनाया गया । दूसरे दिन शनिवार को ऐतिहासिक व पौराणिक द्वारका उत्सव पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्थानीय देवपेठ व चामुंडादेवी श्रीकृष्ण द्वारका उत्सव मंडल की ओर से आयोजित इस उत्सव के तहत द्वारका की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें किसान अपनी-अपनी बैल जोडियों के साथ शामिल हुए । उधर इसी दिन बच्चों ने भी तान्हा-तान्हा पोला मनाया । इस अवसर पर शहर में पुलिस का भी पुख्ता बंदोबस्त रहा । स्थानीय देवपेठ से शुरु हुई द्वारका उत्सव शोभायात्रा का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ हुआ । देवपेठ स्थित हनुमान मंिदर से दोपहर में निकली यह शोभायात्रा काटीवेश, सुभाष चौक, रमेश टाकिज, गणेशपेठ, बागवानपुरा, तोंडगाव मस्जिद, माहुरवेश, बाहेती गल्ली, शुक्रवारपेठ, ध्रृव चौक, राजनी चौक, नप चौक, गुरुवार बाजार, बालू चौक, बालाजी मंदिर होते हुए पुन: देवपेठ पहुंचकर समाप्त हुई । शोभायात्रा के दौरान पुलिस का भी कडा बंदोबस्त रहा । विशेष रुप से पोला पर्व के दूसरे दिन आयोजित इस द्वारका उत्सव में परिसर के सभी किसान बैलों की आकर्षक साजसज्जा कर शामिल होते है । शोभायात्रा में शामिल आकर्षक बैलजोड़ी को पुरस्कृत भी किया जाता है । उत्सव को सफल बनाने में स्थानीय देवपेठ व चामुंडादेवी श्रीकृष्ण द्वारका उत्सव मंडल के साथही शहर के प्रबुध्द नागरिकों का भी सराहनीय योगदान रहा । काटीवेश में द्वारका उत्सव के पहुंचने पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया । उधर शनिवार को ही शहर में छोटे-छोटे बच्चो ने तान्हा-तान्हा पोला भी मनाया और मिट्टी की बैल जोडियां लेकर अपने-अपने परिजनों के साथही पडोसियों के यहां भी आशिर्वाद लेने गए । बडे-बुजुर्गो ने भी बच्चो को नकदी समेत मिठाई भेंट करते हुए बैलजोडी की पूजा-अर्चना कर बच्चो को आशिर्वाद दिया।

Created On :   29 Aug 2022 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story