- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- धार
- /
- धार: मतगणना सारणीकरण कार्य के लिए...
धार: मतगणना सारणीकरण कार्य के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी
डिजिटल डेस्क, धार। धार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिए 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना सारणीकरण कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। मतगणना दिवस को रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से विधानसभावार तथा मतदान केन्द्रवार जानकारी गणनापर्ची/निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त कर निर्धारित/आवश्यक प्रपत्रों में जानकारी तैयार की जावेंगी। प्रभारी अधिकारी सारणीकरण (मैन्युअल) के मार्गदर्षन में निर्धारित/आवश्यक प्रारूप में तैयार करवाया जाकर अपने दल को उपलब्ध करावेंगे तथा निर्वाचन कार्यालय से प्रभारी अधिकारी के माध्यम से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी एवं प्रारूप प्राप्त करेंगे। जिला स्तरीय दल सम्पूर्ण क्षेत्र की जानकारी एग्जाई करेंगे। इस कार्य के लिए जिला स्तरीय सारणीकरण दल गठित किया है। इस दल के प्रभारी जिला योजना अधिकारी श्री के.एल. रावत रहेंगे। जिला स्तरीय सारणीकरण दल के प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुरेन्द्र कुमार जैन रहेंगे। सहायक सांख्यकी अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग श्री जे.के. पानखेड़े, अन्वेषक श्री दीपेन्द्रसिंह सहायक तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री जगदीश वागले संकलन फार्म का दायित्व सौंपा गया है। विधानसभा क्षेत्र बदनावर क्रमांक-202 रिटर्निंग ऑफिसर सेक्टर-एक के प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग श्री गोपाल खत्री को प्रभारी, अन्वेशक श्री बी.एस. मण्डलोई जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, लेखापाल श्री प्रदीप जोषी सहायक का कार्य सौंपा गया है। रिटर्निंग ऑफिसर सेक्टर क्रमांक-2 के प्रभारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी जनजाति कार्य विभाग सुश्री अंगुरबाला भगोरा रहेंगी। इसी प्रकार अन्वेषक जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय श्री अर्जुनसिंह रावत तथा लेखापाल जनजाति कार्य विभाग श्री रामगोपाल वेद को सहायक का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा अन्वेषक श्री रविन्द्र सेन, लेखापाल श्री गौरीशंकर तिवारी, श्री राजेश जायसवाल तथा श्री मनोहर बौरासी को रिजर्व में रखा गया है। उक्त अधिकारी-कर्मचारी मतगणना कार्य 10 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से पोलिटेक्निक कॉलेज धार में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा प्रभारी अधिकारी की अनुमति के उपरांत ही अपने कर्तव्यों से प्रस्थान करेंगे।
Created On :   3 Nov 2020 3:28 PM IST