डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, 18 कक्ष निरीक्षक पाए गए अनुपस्थित, जाने सबका नाम 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
आजमगढ़ डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, 18 कक्ष निरीक्षक पाए गए अनुपस्थित, जाने सबका नाम 

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में चल रही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाली हाई स्कूल की परीक्षा में परीक्षा केन्द्र गोपाल इण्टर कालेज डींगुरपुर, मठगोविन्द मुखलिसपुर का निरीक्षण किया । इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 34 आन्तरिक एवं बाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है, जिलाधिकारी के निरीक्षण में बाह्य कक्ष निरीक्षक नेहा सिंह इ0का0 समदी नरायनगंज, आकांक्षा सिंह इ0का0 समदी नरायनगंज, प्रिया सिंह वन्देमातरम हाई स्कूल बिटारा, सुमन वन्दे मातरम हाई स्कूल बिटारा, अनुराधा सिंह विन्ध्यवासिनी बा0इ0का0 वाजीदपुर, किरन बाला सिंह, रासमनि सिंह, ममता सिंह, उषा सिंह, रीतू सिंह, कंचन सिंह विन्ध्यवासिनी बा0इ0का0 वाजीदपुर, ज्योति सिंह श्री किशनु प्रसाद उ0मा0वि0, सुनीता यादव सद्भावना इ0का0 डींगुरपुर, सविता उपा0 मॉ जननी इ0का0 अरांवगुलजार, इन्दू तिवारी मॉ जननी इ0का0 अरांवगुलजार, यादवेन्द्र अरविन्द कोइनहॉ बरसरा खालसा इ0का0, मीरा चतुर्वेदी इ0का0 समदी नरायनगंज, अन्तिमा सिंह इ0का0 समदी नरायनगंज, कुल 18 बाह्य कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाए गए कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ जिलाधिकारी किसी भी समय कर सकते हैं कार्यवाही ।

Created On :   6 April 2022 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story