वास्तविक फसल नुकसान के सर्वेक्षण को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश

District Magistrates instructions regarding the survey of actual crop loss
वास्तविक फसल नुकसान के सर्वेक्षण को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश
वाशिम वास्तविक फसल नुकसान के सर्वेक्षण को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश

डिजिटल डेस्क, वाशिम. अतिवृष्टि के कारण जिले के कुछ किसानों के खेतों मंे फसलों को भारी नुकसान हुआ है । इन किसानों के फसल नुकसान का वस्तुनिष्ठ सर्वेक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने देते हुए बताया कि इस कारण इस खरीफ मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होनेवाले किसानों की मदद की जा सकेंगी । मंगलवार 30 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2022-23 के अंतर्गत जिलास्तरीय शिकायत निवारण समिति की सभा जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसे वे सम्बोधित कर रहे थे । सभा में जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावर, जिला अग्रणी बैंक व्यवस्थापक दिनेश बारापात्रे, नाबार्ड के जिला विकास व्यवस्थापक शंकर कोकडवार, कृषि संशोधन केंद्र के शास्त्रज्ञ भरत गिते, किसान सुरेश सानप, अनिल पाटिल, राधेश्याम मंत्री व फसल बीमा कम्पनी के जिला समन्वयक सोमेश देशमुख उपस्थित थे । जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने कहा की जिन किसानों ने फसल बीमा निकाला है, उन किसानों को बीमा की नुकसान भरपाई मिलनी चाहिए । किसी भी परिस्थिति मंे बीमा कम्पनी 3 सितम्बर तक फसल नुकसान के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण करें । जिन किसानों का फसल नुकसान हुआ है, ऐसे किसानों को नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर आवेदन द्वारा देनी चाहिए । नुकसान की सूचना किसानों से उचित समय पर सम्बंधित क्राप इन्शुअरन्स अप्लीकेशन पर करने की बात भी उन्होंने कही । जिले के 2 लाख 76 हज़ार 303 किसानों ने वर्ष 2022-23 के खरीफ मौसम मंे 2 लाख 7 हज़ार 213 हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा निकाला है, जिसमंे से 62 हज़ार 283 हेक्टेयर क्षेत्र पंचनामे के लिए पात्र हुआ है । इस मर्तबा खरीफ मौसम में 3 लाख 90 हज़ार 286 हेक्टेयर क्षेत्र पर फसल बुआई की गई है । नुकसान प्रभावित खेतों के 492 सर्वेअर के माध्यम से आज तक 50 हज़ार 577 किसानों के फसल नुकसाने के पंचनामे किए जाने की जानकारी कम्पनी के जिला समन्वयक देशमुख ने दी ।

Created On :   31 Aug 2022 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story