- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- जिलाधिकारी ने लिया जल जीवन मिशन का...
जिलाधिकारी ने लिया जल जीवन मिशन का जायज़ा
डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में आयोजित सभा में जल जीवन मिशन कार्यक्रम का जायज़ा लिया । इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, उपवनसंरक्षक मीना, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाष कोरे, जल व स्वच्छता मिशन के प्रकल्प संचालक वी.आर. वेले और जिला भूजल सर्वेक्षण विकास विभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कडू प्रमुख रुप से उपस्थित थे । जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नल जलापूर्ति योजनाओं का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी शण्मुगराजन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जानेवाले कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथही मिशन के कार्य फिलहाल किस चरण में है, जल स्रोत कौनसे है, इसके साथही रेट्रो फिटिंग के कार्योंे की प्रगति और प्रलंबित नल कनेक्शन की जानकारी भी हासिल की । जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2022-23 का प्रस्तावित ढंाचा तैयार किया गया है जिसमें रेट्रो फिटिंग के अ और ब वर्गवारी के कामों का समावेश है । जिला परिषद की 286 योजना 288 गांवों के लिए है और ढांचे के अनुसार 127 करोड़ 58 लाख रुपए तो महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की 99 योजना 71 गांवों के लिए 121 करोड़ 18 लाख रुपए का नियोजन किया गया है । जिला परिषद के मार्फत नई 253 योजना 275 गांवों के लिए तैयार की गई है और इसके लिए 181 करोड़ 86 लाख रुपए का नियोजन ढांचे के अनुसार किया गया है । कुल 563 गांवों के लिए 539 योजनाएं है और ढांचे के अनुसार 309 करोड़ 61 लाख रुपए का नियोजन है तो महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के 99 गांवों के लिए 71 योजनाएं है जिनके लिए 151 करोड़ 65 लाख रुपए का नियोजन किए जाने की जानकारी सम्बंधित अधिकारी ने दी । सभा में जल जीवन मिशन से सम्बंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।
Created On :   30 Jun 2022 6:49 PM IST