डीआईजी व एसपी निजामाबाद थाने के निरीक्षण के दौरान दिखे असंतुष्ट, दिया आवश्यक निर्देश 

DIG and SP were dissatisfied during the inspection of Nizamabad police station, gave necessary instructions
डीआईजी व एसपी निजामाबाद थाने के निरीक्षण के दौरान दिखे असंतुष्ट, दिया आवश्यक निर्देश 
आजमगढ़ डीआईजी व एसपी निजामाबाद थाने के निरीक्षण के दौरान दिखे असंतुष्ट, दिया आवश्यक निर्देश 

डिजिटल डेस्क, (फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद थाना परिसर में शनिवार को डीआईजी अभिषेक कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे, थाने में सबसे पहले गार्ड की सलामी ली, उसके पश्चात अधिकारियों के साथ डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी, सीओ सदर सौम्या सिंह ने निजामाबाद दिनेश कुमार यादव और पुलिस फोर्स के साथ थाने का घूम कर निरीक्षण किया । उन्होंने सबसे पहले थाने के मेस, स्नानघर व शौचालय का निरीक्षण किया,  इस दौरान कुछ असंतुष्ट दिखे । कहा कि कुछ कार्य पिछली बार थाना दिवस के समय में पहुंच कर थाने का निरीक्षण करने के पश्चात निर्देशित किया गया था, लेकिन उसमें से कुछ कार्य हुए थे, और कुछ नहीं हुए थे, क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में आए हुए सम्मानित नागरिकों से डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने बैठकर वार्ता की, जिसमें उन्होंने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा हुई, और पुलिस के कार्यों के और उनके व्यवहार के बारे में चर्चा की, और कहा कि पुलिस से आप लोग जुड़ें और अपनी शिकायत को आप बताएं, कहा कि जब पुलिस से आप लोग जुड़ेंगे, और समस्याओं का आदान प्रदान करेंगे तो पुलिस बेहतर कार्य कर सकती है, पब्लिक से उन्होंने सुझाव मांगा । डीआईजी ने कहा कि सबसे पहले  तो समस्याओं को लेकर पुलिस से जुड़े थाना प्रभारी लोगों से अच्छे भाव में अपनी समस्या को बैठकर बताएं जिससे समस्या का निस्तारण किया जा सके । निजामाबाद की चर्चा करते हुए कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक कस्बा निजामाबाद है, यहां की ब्लैक पॉटरी और धार्मिक स्थलों का भी उन्होंने चर्चा की,

थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया, जिसमें मुख्य रुप से अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर के साथ-साथ थाने की सभी 75 रजिस्टर का मुआयना किया ।

Created On :   26 March 2022 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story