अतरौलिया बाजार में चुनावी मौसम के बावजूद बिजली गुल

Despite the election season in Atraulia market, there is power failure, people immersed in darkness
अतरौलिया बाजार में चुनावी मौसम के बावजूद बिजली गुल
आजमगढ़ अतरौलिया बाजार में चुनावी मौसम के बावजूद बिजली गुल

डिजिटल डेस्क,  आजमगढ़ । विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में शासन द्वारा यह दावा किया जाता है, कि लोगों को 20 घंटे निर्बाध बिजली दी जा रही है । जबकि नगर पंचायत के पूरब पोखरा मदरसे के पास स्थित ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला पड़ा है, जिससे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है । लोगो का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक ट्रांसफार्मर को बदलने का काम नहीं किए, वही लोगों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बिजली के उपयोग व उपयोगिता को देखते हुए लोग अपने मोबाइल को इधर-उधर चार्ज कर रहे हैं, तो वही स्कूल जाने वाले बच्चे उजाले में पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं ।जबकि आदर्श कॉलोनी, पटेल चौक के लोगों की मुश्किलें काफी बड़ी है। बिजली कई दिनों से गुल है, तो वही सैकड़ों बिजली उपभोक्ता इस समय काफी परेशान है, सबसे बड़ी और अहम पानी की समस्या बनी हुई है। सरकार द्वारा यह दावा किया जाता है कि बिजली खराब होने के 24 घंटे के अंदर ही आपूर्ति बहाल कर दी जा रही है, वही एक हफ्ते से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से लोग अंधेरे में है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई अवधेश पाल ने बताया कि वर्कशॉप में आयल की कमी की वजह से विलंब हो रहा है। एक्स ई एन ने बताया कि यह सब कार्य वर्कशॉप के लोग देखते हैं, हम लोग यह सब कार्य नहीं देखते, वही एस डी ओ ने बताया कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, वर्कशॉप डिपो में ऑयल की कमी की वजह से रिवाइंडिंग प्रभावित हो रही है । लोगों की समस्या है इसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई दिनों से लोग अंधेरे में रह रहे हैं, जिस पर बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा । शिकायत के बाद भी लोगों की समस्या बनी हुई है । जिसके समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।


 

Created On :   28 Feb 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story