- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बुलढाना
- /
- प्याज की खरीदी नाफेड़ से करवाने की...
प्याज की खरीदी नाफेड़ से करवाने की मांग
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। प्याज को अपेक्षित मूल्य न मिलने से प्याज की खरीद नाफेड व्दारा करने की मांग भाजपा किसान मोर्चा ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है। ज्ञापन में दर्ज है कि घाट के नीचे जलगांव जामोद, संग्रामपुर, शेगांव, खामगांव, मलकापुर, नांदूरा, मोताला, चिखली, देउलगांवराजा, सिंदखेड़ राजा आदि तहसीलों में प्याज की बुआई की गई थी। वर्तमान में प्याज निकालना शुरू है, किंतु मूल्य अत्यल्प है। व्यवसायियों ने बाजार मूल्य गिरा दिए हैं। किसानों को उत्पाद का खर्च अधिक लगा, उसकी तुलना में मूल्य कम मिल रहा है। प्याज जीवनावश्यक होने से शासन व्दारा बाजार मूल्य से प्याज की खरीद करें, एेसी मांग ज्ञापन में की गई है। ज्ञापन पर भाजप जिला उपाध्यक्ष दत्ता पाटील, दिगंबर जाधव, जिला महासचिव चक्रधर लांडे, तहसील अध्यक्ष सुभाष जगताप, प्रदेश सचिव दीपक वारे, किसान मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल जाधव आदि के हस्ताक्षर हैं।
Created On :   2 May 2022 5:45 PM IST