उत्साह के साथ निकाली गई साइकिल तिरंगा रैली

Cycle tricolor rally taken out with enthusiasm in Washim
उत्साह के साथ निकाली गई साइकिल तिरंगा रैली
वाशिम उत्साह के साथ निकाली गई साइकिल तिरंगा रैली

डिजिटल डेस्क, वाशिम. भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के चलते 13 से 15 अगस्त के दौरान घर-घर तिरंगा उपक्रम के एक भाग के रुप में जिला प्रशासन की ओर से शनिवार 13 अगस्त को वाशिम में साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की। निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी सागर हवालदार, जिला क्रीड़ा अधिकारी लता गुप्ता, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश वजीरे, जिलाधिकारी कार्यालय के लेखाधिकारी युसुफ शेख प्रमुख रुप से उपस्थित थे । जिलाधिकारी कार्यालय से मार्गक्रमण करते हुए रैली सिविल लाइन, बस स्टैंड, पुसद नाका, उड़ान पुल से आगे शेलूबाजार मार्ग पर आसोला, मालेगांव तक 10 किलोमीटर का फासला तय करते हुए आगे तांदली (शेवई) कोंढाला व पिंपरी (अवगण) के समीपस्थ राधास्वामी सत्संग परिसर पहुंची । बाद मंे वहां से वापस इसी मार्ग से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई । जिलाधिकारी शण्मुगराजन एस. समेत विविध विभागाें के अधिकारी कर्मचारी, श्री बाकलीवाल विद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना के विद्यार्थी, वाशिम रादिनर्स क्लब के सदस्य तथा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने रैली में हिस्सा लिया । विशेष रुप से श्री शिवाजी किड्स की कक्षा 4 का छात्र अक्षित मोरे भी रैली में शामिल था।

Created On :   14 Aug 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story