- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- अवैध धंधों के खिलाफ अपराध शाखा ने...
अवैध धंधों के खिलाफ अपराध शाखा ने की बड़ी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के नेतृत्व में स्थानीय अपराध शाखा के दल ने अवैध धंधों के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुए 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 47 हज़ार 195 रुपए नकदी समेत 23 लाख 25 हज़ार 15 रुपए का माल भी ज़ब्त किया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध धंधों पर सतत कार्रवाई करते हुए उन पर अंकुश रखकर समाज में शांति व्यवस्था अबाधित रखने के लिए वाशिम जिला पुलिस दल सदैव कटिबद्ध है । एसपी बच्चन सिंह के मार्गदर्शन व आदेश पर लगातार अवैध धंधों के विरोध में कार्रवाई का सिलसिला शुरु है ।
पुलिस कप्तान बच्चन सिंह को प्राप्त गोपनीय सूचना पर उनके मार्गदर्शन व आदेश पर सहायक पुलिस निरीक्षक भारत लसंते के दल ने धमाकेदार कार्रवाई करते हुए 23 लाख 25 हज़ार 15 रुपए का माल जब्त किया । वाशिम ग्रामीण पुलिस स्टेशन क्षेत्र के राजगांव मोड़ स्थित अण्णाजी ढ़ाबे के पास टीनशेड मंे पैसों की हारजीत पर जुआ खेलनेवाले लोगों पर कार्रवाई कर उनके कब्ज़े से 47 हज़ार 195 रुपए नकदी, 72 हज़ार 200 रुपए मूल्य के 12 मोबाइल सेट, मौके से नकदी 5 हज़ार 520 रुपए व 36 हज़ार रुपए मूल्य के 7 मोबाइल सेट, 17 लाख 45 हज़ार रुपए मूल्य की 46 मोटर साइकिलें, 4 लाख रुपए मूल्य की एक टाटा सफारी कार व जुआ सामग्री, 100 रुपए मूल्य के ताशपत्ते ऐसा कुल 23 लाख 25 हज़ार 15 रुपए का माल पंचाें के समक्ष ज़ब्त किया गया । इसी प्रकार सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले, स्थानीय अपराध शाखा वाशिम के दल ने मंगरुलपीर तहसील के शेलूबाजार में जुआ अड्डे पर छापा मारकर 5 आरोपियों से 5530 रुपए का माल ज़ब्त किया तो स्थानीय अपराध शाखा सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर के दल ने महात्मा फुले मार्केट जुआ अड्डे पर छापा मारकर 6 आरोपियों समेत 5870 रुपए का माल ज़ब्त किया । इस प्रकार इन 3 कार्रवाईयों में कुल 28 आरोपियांे पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 23 लाख 36 हज़ार का माल ज़ब्त किया गया ।
यह कार्रवई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक भारत लसंते, सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले के दल ने सफलतापूर्वक की । नागरिकों से अवैध धंधों के सम्बंध में गोपनिय जानकारी वाशिम नियंत्रण कक्ष अथवा डायल 112 पर देने की अपील करते हुए उनका नाम गोपनीय रखे जाने की जानकारी भी जिला पुलिस दल की ओरसे दी गई ।
Created On :   22 Dec 2022 5:48 PM IST