150 से अधिक हुए एक्टिव केस, सावधानी बरतें नागरिक

Corona  - More than 150 active cases, citizens should be careful
150 से अधिक हुए एक्टिव केस, सावधानी बरतें नागरिक
आहट 150 से अधिक हुए एक्टिव केस, सावधानी बरतें नागरिक

डिजिटल डेस्क, वाशिम, नंदकिशाेर वैद्य | संपूर्ण विश्व में हाहाकार मचानेवाली कोरोना महामारी एक बार फिर सर उठाने लगी है। वाशिम जिले में पिछले कुछ समय से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की तादाद कहीं पुन: मुसीबत का सबब ना बन जाए, इस लिए नागरिकों को अभी से सतर्कता बरतना निहायत ज़रुरी हो गया है । बुधवार को मिले कोरोना के नए मरीज़ों ने तो रिकार्ड तोड़ दिया और जो आंकड़ा 5 से 15 के बीच था वह बढ़कर 83 पर पहुंच गया और इस प्रकार जिले में अब कोरोना बाधितों की तादाद 157 पर पहुंच चुकी है । बढ़ते बाधितों की संख्या के बावजुद आमजन में कोरोना से बचाव के उपायों की ओर अनदेखी की जा रही है, जबकि शासन-प्रशासन आए दिन नागरिकों से कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने के साथही नियमों का पालन करने की अपील भी कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षो में कोरोना महामारी की तीन लहरें आ चुकी है पहली व तीसरी की बजाए दूसरी लहर ने तो काफी कोहराम मचाया और इसी लहर में जहां बाधितों का आंकड़ा आसमान छू रहा था तो वहीं मृतकों का आंकड़ा भी दहशत फैलानेवाला था । जैसे-तैसे इस दूसरी लहर से बच ही पाए थे तो तीसरी लहर ने दस्तक दी लेकिन इसका प्रभाव नगन्य ही रहा और लोगों ने राहत की सांस ली । लेकिन पिछले एक माह से पुन: पाॅजिटिव मरीज़ों का िमलना जारी रहा और ऐसा लगा की चौथी लहर ने भी अब दस्तक दे दी है । पहले तो आए दिन इक्का-दुक्का बाधित मिले लेकिन बाद में यह आंकड़ा दोहरे अंक तक पहुंच गया । जो आंकड़ा 15 के आसपास चल रहा था वह बुधवार को 83 पर पहुंच गया अौर इस प्रकार जिले में अब उपचाररत मरीज़ों की संख्या 157 पर पहँुच चुकी है, जिसने आमजन के साथ-साथ शासन-प्रशासन की िचंता भी बढ़ा दी है । कोरोनाकाल के दो वर्षो में इस जानलेवा बीमारी की दहशत तथा लाॅकडाउन की परिस्थिति ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था । कोरोना काल से लेकर अब तक जिलेभर में 46 हज़ार 3 कोरोना बाधित मरीज़ मिले जिनमें से उपचार के बाद 45 हज़ार 206 स्वस्थ होकर घर लौट गए । इसी दौरान 641 बाधितों की कोरोना से जान भी चली गई । इन दिनों राज्य मंे कोरोना पाॅजिटिव की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है तो वाशिम जिले में भी बाधितों का आंकड़ा शतक पार कर 157 पर पहुंच चुका है । पिछले दो वर्षो में कोरोना की तीनों लहरों के दौरान बरती गई सावधानी तथा किए गए टीकाकारण से इस संसर्ग की रोकथाम करने में काफी हद तक सफलता मिली । लेकिन नागरिकाें की लापरवाही ऐसी ही रही तो कोरोना के संसर्ग को तेज़ी से फैलने से कोई नही रोक पाएंगा । जिला प्रशासन ने कोरोना बाधितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए नागरिकों से एक बार पुन: भीड़भाड़वाले स्थानों पर मास्क लगाने के साथही कोरोना के नियमों का पालन करने का आव्हान किया है ।

Created On :   30 Jun 2022 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story