- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- कोरोना : पोहरादेवी में बंजारा समाज...
कोरोना : पोहरादेवी में बंजारा समाज की यात्रा रद्द, घर पर ही त्यौहार मनाने की अपील
डिजिटल डेस्क, वाशिम। बंजारा समाज की काशी समझे जानेवाले जिले के पोहरादेवी में प्रतिवर्ष रामनवमी पर संत सेवालाल महाराज जन्मोत्सव यात्रा का आयोजन किया जाता है। जहां लाखो श्रध्दालु आते है, लेकिन कोरोना के चलते यात्रा रद्द की गई। जिला प्रशासन के आव्हान पर संत डॉ. रामराव महाराज के प्रतिनिधि महंत बाबूसिंह महाराज, महंत कबीरदास महाराज व महंत जितेंद्र महाराज ने यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया। जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में 13 मार्च को जिला प्रशासन व पोहरादेवी देवस्थान के महंत की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस कारण भक्तों को अपने-अपने घर पर ही संत सेवालाल महाराज जन्मोत्सव मनाने की अपील की गई। बैठक में जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक, जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, उपजिलाधिकारी रमेश काले, तहसीलदार सुनील चव्हाण, उमरी खु. के सरपंच क. भा. पवार समेत बंजारा समाज के प्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
श्रीक्षेत्र उमरी खुर्द यात्रा भी रद्द
उधर श्रीक्षेत्र उमरी खुर्द यात्रा भी जिला प्रशासन की पहल पर रद्द कर दी गई। प्रतिवर्ष चैत्र माह के सप्तमी, अष्टमी को श्रीक्षेत्र उमरी खुर्द स्थित जगदंबा माता व जगद्गुरु संत सेवालाल महाराज की समाधि स्थल पर नतमस्तक होने देशभर से बंजारा समाज के श्रध्दालु लाखों की संख्या में आते हैं। चैत्र माह के अप्रैल माह के अष्टमी एवं नवमी को भरनेवाली इस यात्रा में लाखों की तादाद में भीड़ जुटती है।
Created On :   13 March 2020 9:09 PM IST