अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना

Congress picketed at District Magistrates office in protest against Agneepath
अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना
केन्द्र का विरोध अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस का जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना

डिजिटल डेस्क, वाशिम. केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में वाशिम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक अमित झनक के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष सोमवार 27 जून को धरणे आंदोलन किया गया । इस अवसर पर अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार की नीति का निषेध भी किया गया । केंद्र की मोदी सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ के लिए युवकाें को गुमराह करते हुए अग्निपथ योजना घोषित की । इस योजना के कारण बेरोज़गार युवाओं के साथ धोखाधड़ी होकर उनका जीवन बर्बाद हो जाएंगा । साथही इस योजना के अनुसार सेना में दाखिल होनेवाले युवाओं को प्रशिक्षण के लिए आवश्यक समयावधि नहीं मिलेंगी, जिससे केवल रोज़गार की अपेक्षा से सेना में दाखिल होनेवाले युवाओं की जान तथा पर्याय से देश की सुरक्षा भी खतरे में पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । देशहित की दुरदृष्टि न रखनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं को ललचाकर धोखा देनेवाली यह योजना घोषित किए जाने का आरोप भी लगाया गया । केंद्र सरकार से इस योजना को तत्काल वापस लेकर पुरानी पध्दति से ही सैन्यदल की रिक्त जगह भरे जाने की मांगवाला ज्ञापन आंदोलकारियों की ओर से प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया । आंदोलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधायक अमित झनक, राज्य महासचिव एड. दिलीपराव सरनाईक, जिला परिषद उपाध्यक्ष डा. श्याम गाभणे, शिक्षा सभापति चक्रधर गोटे, जिला बैंक के पूर्व संचालक राजु चौधरी, नथ्थूजी कापसे, कांग्रेस शहराध्यक्ष शंकर वानखेडे, विरेंद्र देशमुख, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष वैभव सरनाईक, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डा. विशाल सोमटकर, जावेद परवेज़, एड. पी.पी. अंभोरे, पूर्व नप सदस्य राजु घोडीवाले, संजय राजगुुरु, किसनराव मस्के, उबेद मिर्झा, जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद के सभी पूर्व, वर्तमान सदस्य, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।

Created On :   28 Jun 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story