- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने...
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने किया जिले से गुज़रनेवाले समृध्दि महामार्ग का निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, वाशिम। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार 4 दिसम्बर को वाशिम जिले से गुज़रनेवाले समृध्दि महामार्ग का निरीक्षण किया । इस दौरे के दौरान उन्होंने जिले के समृध्दि महामार्ग पर स्थित कारंजा टोल प्लाज़ा, शेलूबाजार टोल प्लाज़ा और मालेगांव टोल प्लाज़ा का निरीक्षण भी किया । साथही शेलूबाज़ार से मालेगांव के दौरान शुरु कार्य का जायज़ा भी लिया । मालेगांव तहसील के ग्राम वारंगी मंे समृध्दि महामार्ग पर बेस कैम्प में मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के आगमन अवसर पर विधायक राजेंद्र पाटणी, विभागीय आयुक्त डा. दिलीप पांढरपट्टे, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व उपजिलाधिकारी नितिन चव्हाण उपस्थित थे । जिले की कारंजा तहसील के ग्राम दोनद (खुर्द) से शुरु होनेवाला समृध्दि महामार्ग मालेगांव तहसील के केनवड से आगे बुलढाणा जिले में जाता है । 97 किमी का यह समृद्धी महामार्ग वाशिम जिले से गुज़रता है ।
Created On :   5 Dec 2022 5:23 PM IST