कपड़े-क्रीड़ा और शालेय सामग्री मेलघाट की ओर रवाना

Clothing-sports and school material left for Melghat
कपड़े-क्रीड़ा और शालेय सामग्री मेलघाट की ओर रवाना
वाशिम कपड़े-क्रीड़ा और शालेय सामग्री मेलघाट की ओर रवाना

डिजिटल डेस्क, वाशिम. आदिवासी समाज के नागरिकों के लिए कपडे, क्रीड़ा व शालेय सामग्री लेकर वाशिम के कुछ सुहृद सामाजिक कार्यकर्ता शनिवार को मेनघाट की ओर रवाना हुए । वरिष्ठ समाजसेवी मा.कि. मारशेटवार गुरुजी तथा डा. हरिष बाहेती ने सामग्री ले जानेवाले वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर मेलघाट की ओर रवाना किया । इस वाहन में शालेय सामग्री, गणवेश, खेल सामग्री, ठंड से बचाव के लिए ब्लैंकेट, स्वेटर, मफलर, साड़ियां व अन्य कपडे, लेज़ीम आदि सभी नई सामग्री के अलावा मेलघाट के आदिवासी नागरिकों के लिए विविध दवाईयां भी है । उक्त सामग्री भेजने का कार्य वृक्षमित्र माधवराव मारशेटवार गुरुजी की पहल से किया गया । उनके साथ राधेश्याम मालपाणी, प्रवीण भाई पटेल, रवी मारशेटवार, संतोष धोंगडे, निलेश पटेल आदि सहायर्ताकर्ता मंडली मेलघाट गई है । इस नई सामग्री के साथही कुछ सामाजिक संस्थाओं को आर्थिक मदद भी की जाएंगी । ऋषिकेश खिल्लारे की राईझ फाउंडेशन, स्व. सुनील देशपांडे के संपूर्ण बांबू केंद्र, लवादा तथा उतावली के सातव परिवार की ओर से चलाए जानेवाले महात्मा गांधी सेवाभावी हास्पिटल में भी कपड़ों का वितरण किया जाएंगा । शहर के कुछ समाजसेवी तथा मारशेटवार गुरुजी मित्रपरिवार की ओरसे पिछले अनेक वर्षो से यह उपक्रम प्रतिवर्ष चलाया जाता है । उनके इस सेवाभावी उपक्रम का शहर में स्वागत हो रहा है।

Created On :   14 Nov 2022 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story