छात्रावास से गायब हुए बच्चे अपने घर पहुँचे

ग्वारीघाट क्षेत्र में मचा हड़कम्प, सीसीटीवी कैमरे में आए नजर छात्रावास से गायब हुए बच्चे अपने घर पहुँचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित श्रीगुरु शिवनारायण प्राथमिक शाला के छात्रावास से बुधवार की सुबह 7 से 11 साल के 4 बच्चों के लापता होने से हड़कम्प मच गया। छात्रावास से बच्चों के लापता होने की जानकारी लगने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाले जाने पर सुबह साढ़े 4 बजे गेट का ताला खोलकर बच्चे निकलते नजर आये। लापता हुए बच्चे शाम को अपने घर शहपुरा डोभी पहुँच गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रावास से बच्चों के गायब होने की सूचना पर उन्होंने शहपुरा के ग्राम डोभी निवासी केशव सिंह के पुत्र जय सिंह उम्र 11 वर्ष, उसका भाई शुभ सिंह उम्र 7 वर्ष, दुर्गेश सिंह का बेटा विराज सिंह उम्र 11 वर्ष एवं राजकुमार पटैल का बेटा रुद्र पटैल उम्र 11 वर्ष के छात्रावास से गायब होने की सूचना पर अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। जाँच के दौरान छात्रावास के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच करने पर पता चला कि चारों छात्र अलसुबह छात्रावास के गेट का ताला तोड़कर बाहर निकले हैं। उस आधार पर उनकी तलाश शुरू की गई। उधर देर शाम लापता हुए बच्चों के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि छात्रावास से निकले चारों बच्चे अपने घर शहपुरा डोभी पहुँचे हैं। बच्चों के सकुशल अपने घर पहुँचने की जानकारी लगने पर पुलिस ने राहत की साँस ली।

 

Created On :   23 Nov 2022 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story