मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बालिकाओं को लिया गोद

Chief Executive Officer adopted the girl child
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बालिकाओं को लिया गोद
वाशिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बालिकाओं को लिया गोद

डिजिटल डेस्क, वाशिम। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत ने बालक दत्तक योजना के तहत पहल करते हुए एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना अंतर्गत बालकों की कुपोषण वृध्दि पर नियंत्रण हासिल करने तथा कुपोषण का प्रमाण कम करने हेतु तहसील के सभी अति तीव्र कुपोषित श्रेणी के बालकों को तहसीलस्तर के सभी विभाग प्रमुख और विस्तार अधिकारी स्तर के पर्यवेक्षकीय अधिकारी दत्तक लेकर उनका श्रेणीवर्धन करें और श्रेणीवर्धन हुए बालकों की श्रेणी में गिरावट न हो, इस हेतु कुपोषित बाल दत्तक योजना चलाई जा रही है। इसी के तहत जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत ने उमराला और जांभरुन नावजी की आंगनवाड़ियों को भेंट दी। उमराला की 2 वर्षीय अति तीव्र कुपोषित बालिका श्रेया रामेश्वर कव्हर तथा जांभरुन नावजी की 5 वर्षीय बालिका पल्लवी गोपाल घुले को कुपोषण के जाल से बाहर निकालने के लिए दत्तक लिया। श्रेया कव्हर के पालकों का समुपदेशन कर श्रेणीवर्धन करने के लिए सरकारी दवाखाने के एनआरसी में दाखिल करने के लिए प्रवृत्त किया। श्रेया को साधारण श्रेणी में लाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन भी सुश्री पंत ने पालकों को दिया। महिला व बाल कल्याण के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय जोल्हे के मार्गदर्शन में वाशिम ग्रामीण प्रकल्प के उमराला में पर्यवेक्षिका नूतन धोटे ने बालिका श्रेया को गृहभेंट देकर समुपदेशन किया। जांभरुन नावजी में भेंट के समय पर्यवेक्षिका बी. बी. वानखेडे भी उपस्थित रहीं।

Created On :   21 May 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story