ग्वालियर: ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का सीईओ वर्मा ने किया अवलोकन दिए आवश्यक निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
ग्वालियर: ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का सीईओ वर्मा ने किया अवलोकन दिए आवश्यक निर्देश

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने किया। उन्होंने विकास कार्यों को तेजी के साथ करने के साथ ही शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत भितरवार एवं घाटीगाँव में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने जनपद पंचायत भितरवार की ग्राम पंचायत बड़ेराभारस एवं बाजना में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला के साथ-साथ गौवंश के लिये चारे की व्यवस्था हेतु चारागाह का निर्माण भी कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गौशाला का कार्य तत्परता से पूर्ण करने को कहा गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बाजना एवं डोंगरपुर के सरपंच सहित ग्रामवासियों को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत शपथ भी दिलाई। सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये आवश्यक सावधानियां बरतना आवश्यक है। सभी ग्रामीणजन भी घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने हाथों को नियमित धोते रहें। इसके साथ जनपद पंचायत घाटीगाँव स्थित ग्राम बन्हेरी के रानीघाटी गौशाला का भी निरीक्षण किया गया। गौशाला प्रबंधकों से चर्चा के दौरान पशु चिकित्सकों को रोस्टर अनुसार गौवंश के लिये स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के निर्देश उप संचालक पशुपालन विभाग को दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री जनपद पंचायत भितरवार घाटीगाँव सहित सरपंच एवं ग्राम सचिव उपस्थित थे।

Created On :   28 Nov 2020 9:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story