- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- तहसील गेट के सामने से चेयरमैन के...
तहसील गेट के सामने से चेयरमैन के पुत्र की बुलेट चोरी पुलिस जांच में जुटी
डिजिटल डेस्क, लालगंज (आज़मगढ़ ) स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन पुत्र की बुलेट बाइक तहसील गेट के सामने से चोर ले कर फरार हो गए । इस घटना से नगर में हड़कम्प मच गया । पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल कर रही है । नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सोनकर की इण्डेन गैस एजेंसी है । जिसका संचालन उनका पुत्र गौरव करता है । एजेंसी के कर्मचारी सुमित जायसवाल व दिनेश दीक्षित वृहस्पतिवार को साय लगभग चार बजे बाइक ले कर तहसील गेट के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गए थे, पाँच मिनट बाद जब कर्मचारी बैंक से बाहर आये तो बाइक न देखकर उनका होश उड़ गया । तत्काल मालिक को सूचना दिए । सूचना मिलते ही चेयरमैन व पुलिस चौकीप्रभारी सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुँच गए । चौकी प्रभारी द्वारा आस-पास के सी सी टी वी कैमरे से चोरो का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है । तहसील गेट के पास ही क्षेत्राधिकारी कार्यालय व पुलिस चौकी है इसके बाद भी पाँच मिनट में बाइक चोरी हो जाना लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है । लालगंज बाजार व तहसील से आये दिन बाइक चोरी होती रही है पुलिस आज तक एक भी बाइक को बरामद नही कर पायी है ।
Created On :   24 March 2022 6:31 PM IST