सड़क की पटरी पर अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, दुकानदारों में अफरा-तफरी

Bulldozers ran to remove encroachment on road tracks, chaos among shopkeepers
सड़क की पटरी पर अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, दुकानदारों में अफरा-तफरी
आज़मगढ़ सड़क की पटरी पर अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, दुकानदारों में अफरा-तफरी

 डिजिटल डेस्क, (मुबारकपुर) आज़मगढ़ । एसडीएम सदर के आदेश पर मुबारकपुर सठियाओं मार्ग पर अल्जामिअतुल अशरफिया के निकट योगी सरकार टू का बुलडोजर चलना शरू हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी का माहौल है। बता दें कि मुख्य सड़क के किनारे पटरियों पर गिट्टी बालू रखकर बिल्डिंग मटैरियल के दुकानदारों पर चल रहा था जिसके कारण अक्सर जाम लग जाता था इसको देखते हुए प्रशासन ने दुकानदारों का पटरी पर गिट्टी बालू था, उसे प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा जब्त कर लिया गया। वही मीडिया से बातचीत में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि जो रोड के दोनों तरफ गिट्टी बालू के व्यापारी हैं, वह यहाँ पर रखते हैं उन लोगों को हटाने के लिए नोटिस भी दी गयी थी, और एलाउंसमेंट भी कराया गया, लेकिन उनके द्वारा नहीं हटाया गया । अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले यहाँ पर गिट्टी बालू फैले रहने की वजह से एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, यह बहुत संवेदनशील प्रकरण हो गया था, अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जो रोड के किनारे गोमती ठेला रखकर अतिक्रमण जो किये हैं, उन्हें भी हटाने के लिए निर्देश दिया गया है, और यह अभियान आगे भी चलेगा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी शंकर यादव, अशफाक अंसारी, जेई महावीर भारती, राजन चौधरी, मोनू सिंह, रावेन्द्र आदि मौजूद थे।


 

Created On :   30 March 2022 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story