- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- भूमिपुत्र का धरना आंदोलन सफल,...
भूमिपुत्र का धरना आंदोलन सफल, किसानों के कृषि पंपों कनेक्शन समेत कुछ मांगें
डिजिटल डेस्क, वाशिम. भूमिपुत्र किसान संगठन की ओर से सोमवार को स्थानीय अधीक्षक अभियंता कार्यालय के समक्ष सैकड़ों किसानों की उपस्थिति में विविध मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया गया । इस अवसर पर भूमिपुत्र के संस्थापक अध्यक्ष विष्णुपंत भुतेकर के मार्गदर्शन में सुबह 11.30 बजे धरना अंदोलन की शुरुआत हुई । अंदोलन में जिन किसानों ने शिकायत दी थी उन सभी की शिकायतें तहसील निहाय अलग-अलग कर शाम 4 बजे चर्चा के दौरान तत्काल निपटारा किया गया ।धरना अंदोलन का आयोजन जिलाध्यक्ष रामेश्वर अवचार, जिला कार्यध्यक्ष उत्तमराव आरु, युवक जिलाध्यक्ष सचिन काकडे द्वारा किया गया । किसानों के वर्ष 2018 से लटके हुए कनेक्शन जोड़ने को लेकर एक पखवाड़े के भीतर शुरुआत की जाएंगी और जिले के 6 हज़ार किसानों के कनेक्शन अब भी शेष होने की बात चर्चा के दौरान कही गई । साथही जले हुए ट्रान्सफार्मर 2 दिन में स्वयं महावितरण द्वारा ठेकेदार से बदलकर लेने की बात भी ठहराई गई । सौर पम्प को लेकर किसानों द्वारा शिकायत देने पर एक सप्ताह में जांच की जाएंगी । वसुली के लिए किसानों के कनेक्शन नहीं काटे जाने की ग्वाही भी इस समय महावितरण के अधिकारियों ने भूमिपुत्र को दिए । अंदोलन मंे डा. जितेंद्र गवली, वाशिम तहसीलाध्यक्ष संतोष सुर्वे, मालेगांव तहसीलाध्यक्ष विनोद घुगे, गजानन काकडे, रविंद्र जाधव, सिताराम लोखंडे, वंचित बहुजन के दत्तराव गोटे, भागवतराव गोटे, आप के राम पाटिल डोरले, प्रा. डिगांबर मवाल, बालू पाटिल पांढरे, गजानन देशमुख, संगीता मार्गे समेत भूमिपुत्र के पदाधिकारी व किसान बड़ी तादाद में उपस्थित थे ।
Created On :   18 Nov 2022 6:24 PM IST