- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- तीन यातायात विभाग के तो 1 कोतवाली...
तीन यातायात विभाग के तो 1 कोतवाली अनूपपुर का, सभी लाइन अटैच
डिजिटल डेस्क अनुपपुर । नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा 9 अगस्त की रात थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कोतवाली अनूपपुर से सटे बैरक में चार पुलिसकर्मी संदिग्ध परिस्थिति में मिले, जिनका परीक्षण कराए जाने पर वह शराब के नशे में थे। चारों पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराकर तत्काल ही सभी को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाना चचाई, जैतहरी एवं थाना कोतवाली की गश्त व्यवस्था, हवालात की स्थिति एवं थानों में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के संबंध में जानकारी ली गई। थाने में बंद आरोपियों के संबंध में भी जानकारी ली गई। उपस्थिति पंजी के साथ-साथ पॉइंट ड्यूटी का निरीक्षण भी किया गया।
रात्रि करीब 12 बजे थाना कोतवाली के भ्रमण के दौरान बैरक में कुछ पुलिसकर्मी संदिग्ध हालत में शराब का सेवन किए पाया गया एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति देख वहां से भागने का प्रयास किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे की हालत में पाए गए पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। नशे की हालत एवं संदिग्द्ध गतिविधि प्रतीत होने पर तत्काल प्रभाव से प्रआर कार्यवाहक जितेन्द्र नरवरिया थाना यातायात, आरक्षक रामधनी तिवारी थाना यातायात, आर रवि मरावी थाना यातायात एवं आर. शैलेष मिश्रा थाना कोतवाली को पुलिस लाईन संबद्ध किया गया है। कार्रवाई को एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल को अवगत कराया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।
Created On :   11 Aug 2021 2:08 PM IST