जिले के रजत महोत्सव को लेकर सभा, जिले की प्रतिष्ठा बढ़ानेवाले होंगे सम्मानित

Assembly regarding the Silver Festival of the district
जिले के रजत महोत्सव को लेकर सभा, जिले की प्रतिष्ठा बढ़ानेवाले होंगे सम्मानित
आयाेजन जिले के रजत महोत्सव को लेकर सभा, जिले की प्रतिष्ठा बढ़ानेवाले होंगे सम्मानित

डिजिटल डेस्क, वाशिम. आगामी 1 जुलाई 2023 को वाशिम जिला निर्मिति को 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है । इस कारण जिले का रजत महोत्सव मनाने को लेकर सोमवार 7 नवंबर को जिलाधिकारी शन्मुगराजन एस. की अध्यक्षता में स्थानीय वाकाटक सभागह में सभा का आयोजन किया गया । सभा में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसुमना पंत, अपर जिलाधिकारी शहाजी पवार, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, उद्योगपति अविनाश जोगदंड, समाजसेवी अविनाश मारशेटवार व उद्योजक देवेंद्र खडसे प्रमुख रुप से उपस्थित थे । सभा को सम्बाेधित करते हुए जिलाधिकारी शन्मुगराजन ने कहा कि जिन्होंने 25 वर्षो में अपने कर्तत्व से एक अलग पहचान निर्माण कर जिले को प्रतिष्ठित किया है, ऐसे विविध क्षेत्राें में काम करनेवाले व्यक्तियों की तलाश की जाए । रजत महोत्सव के चलते उन्हें सम्मानित किया जाएंगा । जिले के विकास में जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उनकी जानकारी विश्वभर में पहुंचे, प्रत्येक गांव में उन गांवों की शालाओं में शिक्षा लेकर विविध क्षेत्राें में अपनी जवाबदेरी साबित की है, ऐसाें की भी खोज की जाए । जिला स्थापना को 25 वर्ष होने के चलते विविध उपक्रम जिले में चलाए जाए । सभी यंत्रणाओं से इसके लिए आगे आने की बात भी उन्होंने कही । सीईओ सुश्री पंत ने जिले के अच्छे काम करनेवाले व्यक्तियों को तलाश कर उनका सम्मान किया जाने की बात कही । जोगदंड ने कहा कि जिले में विविध 8 से 9 प्रकार के पर्यटन हो सकते है । इन पर्यटनाें को बढ़ावा देने पर पर्यटक जिले में आएंगे और पर्यटन क्षेत्र से स्थानीय नागरिकों को बड़े पैमाने पर रोज़गार उपलब्ध होने में मदद होंगी । मारशेटवार ने कहा कि जिले के रजत महोत्सवी वर्ष के चलते जिले के कुशल व्यक्तियों का सम्मान किया जाएंगा । जिले के ऐतिहासिक, धार्मिकस्थलों की पहचान विश्वभर मंे हों, जिले की कर्तबगार 25 महिलाओं को खोज कर उन्हें भी सम्मानित किए जाने की बात भी उन्होंने कही । इस अवसर पर गणमान्यनों के हाथों जिले के रजल महोत्सवी वर्ष के लोगो का विमोचन भी किया गया । सभा में विविध यंत्रणाओं के प्रमुख अधिकारी, सभी तहसीलदार, बालू मेहकरकर, मनीष मंत्री, नारायण सोलंके, गिरीधारीलाल सारडा, संगीता इंगोले, रेडीओ वत्सगुल्म के इरफान सैय्यद, देवानंद इंगोले, मालपाणी भी उपस्थित थे ।

Created On :   9 Nov 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story