- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- माहुल में जहरीली शराब से एक और मौत,...
माहुल में जहरीली शराब से एक और मौत, डायन शराब ने अब तक छीन ली है आधा दर्जन से ज्यादा जिंदगी
डिजिटल डेस्क, आज़मगढ । माहुल अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार में देशी शराब की दुकान से जहरीली शराब पीने से अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोग काल के गाल में समा चुके हैं, किसी ने अपना पति तो किसी ने अपना बेटा और किसी बहन ने अपने भाई को खो दिया है 20 फरवरी की रात से जहरीली शराब पीने से जो मौत का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक बदसूरत जारी है ।
स्थानीय कस्बा निवासी व ठेके की शराब के सेवन से बीमार 50 वर्षीय ब्यापारी सुरेंद्र मोदनवाल पुत्र राधेश्याम की ईलाज के दौरान शुक्रवार दिन में 11बजे अस्पताल में मौत हो गई।जैसे ही इसकी खबर स्वजनो व बाजार में कोहराम मच गया। सुरेंद्र मोदनवाल का परिवार माहुल बाजार का प्रतिष्ठित ब्यापारी परिवार है रविवार शाम को यहाँ के देशी शराब के ठेके से शराब खरीद कर उन्होंने सेवन किया और सोमवार को दिन में उनकी तबियत खराब होनी शुरू हो गए।पहले तो स्वजन यहाँ के निजी चिकित्सको से दवा शुरू करायी।जब राहत नही हुई तो इन्हें सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र अहरौला ले जाया गया।जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रिफर कर दिया।सदर अस्पताल में भी इनकी तबियत में सुधार न होता देख डॉक्टरों ने मंगलवार देर शाम इन्हें हायर सेंटर रिफर कर दिया।उसके बाद स्वजन इन्हें शहर के ही एक निजी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और वहीं पर सुरेंद्र की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
Created On :   26 Feb 2022 2:01 PM IST