- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- आंगनवाड़ी सेविकाओं ने साकार किया...
आंगनवाड़ी सेविकाओं ने साकार किया मानवी अमृत महोत्सव का बोधचिन्ह
डिजिटल डेस्क, वाशिम। आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाशिम के आंगनवाड़ी केंद्र के लिए मंगलवार 9 अगस्त को महिला व बालविकास प्रकल्प अधिकारी प्रियंका गवली के हाथों राष्ट्रध्वज का वितरण किया गया । इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविकाओं ने 75 वे अमृत महोत्सव का मानवी बोधचिन्ह साकार करते हुए भारत माता की जय की घोषणा दी । आगामी 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर झंडा उपक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कार्यालय और घर पर झंडा फहराया जाएंगा । इसी प्रकार इस समयावधि में विविध प्रकार की स्पर्धाओं का आयोजन भी आंगनवाड़ी स्तर पर किया जाएंगा । इसमें समाज सुधारक और क्रांतिकारियों पर भाषण स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा, काव्यपठन और गायन स्पर्धा के साथही कुछ केंद्राें पर कानून को लेकर मार्गदर्शन भी किया जाएंगा । इन सभी उपक्रमों के तहत हर घर झंडा, हर घर पोषण को लेकर जनजागृति भी की जाएंगी । इसके अलावा इस सप्ताह भी प्रभात फेरी के माध्यम से गांव-गांव में जनजागृति करते समय सेविकाएं अपनी भूमिका निभा रही है । महिला व बालविकास प्रकल्प कार्यालय के इस मानवी बोधचिन्ह की जिलेभर में प्रशंसा की जा रही है ।
Created On :   11 Aug 2022 5:33 PM IST