- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Washim
- /
- रिश्वत मांगने के आरोप में आसेगांव...
रिश्वत मांगने के आरोप में आसेगांव थाने के 4 सिपाहियों पर अमरावती एसीबी की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, वाशिम। अवैध शराब बिक्री के साथही जुआ अड्डा शुरु रखने के ऐवज में दुकान मालिक से 10 हज़ार रुपए का हफ्ता मांगने के आरोप में जिले की मंगरुलपीर तहसील के तहत आनेवाले आसेगांव पुलिस स्टेशन के 4 पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ अमरावती एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा कार्रवाई करने से सम्पूर्ण पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। इस मामले में एसीबी ने एक पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है तथा 3 अन्य फरार हो गए। आसेगांव पुलिस स्टेशन वैसे भी पिछले अनेक दिनों से अवैध वरली-मटका अड्डों और शराब बिक्री के साथही अवैध यातायात को लेकर सुर्खियों में रहा।एन्टी करप्शन ब्यूरो अमरावती की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि 35 वर्षीय शिकायतकर्ता ने 27 मई 2022 को अमरावती एसीबी से की गई अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी दुकान में अवैध रुप से शराब बिक्री व जुआ अड्डा शुरु रखने के ऐवज में आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मी गणेश भगवान बर्गे (35) ने 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी जांच अमरावती एसीबी ने 30 मई 2022 को सरकारी पंचों के समक्ष करने पर उस दौरान आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत सिपाही गणेश भगवान बर्गे के साथही पुलिस नाईक दिनेश कांतीलाल राठोड (40), हवालदार रमेशराव चव्हाण (55) तथा पुलिस सिपाही केदारेश्वर विट्ठल फुलउंबरकर (32) द्वारा अवैध धंधे शुरु रखने के बदले शिकायतकर्ता से हफ्ते के रुप में 10 हज़ार रुपए मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस दौरान एसीबी अमरावती को यह भी जानकारी मिली कि सिपाही केदारेश्वर फुलउंबरकर ने शिकायकर्ता से अवैध धंधा शुरु रखने हेतु बीट जमादार के मार्फत आसेगांव थानेदार से मिलने के लिए बार-बार दबाव डालते हुए रिश्वत की राशि आसेगांव पुलिस स्टेशन में देने हेतु प्रोत्साहित भी किया। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट तथा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि के बाद अमरावती एसीबी के दल की ओर से गुरुवार 16 जून की दोपहर को आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिसकर्मी गणेश बर्गे, दिनेश राठोड, रमेशराव चव्हाण तथा केदारेश्वर फुलउंबरकर के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत आसेगांव पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करवाने की कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक शुरु थी। इस दौरान एसीबी अमरावती ने सिपाही गणेश भगवान बर्गे को हिरासत में ले लिया तथा तीन अन्य आरोपित पुलिसकर्मी फरार है, जिनकी तलाश भी सरगर्मी से की जा रही है। एसीबी अमरावती के दल ने यह कार्रवाई एसीबी अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत तथा देवीदास घेवारे व एसीबी अमरावती के पुलिस उपअधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में की, जिसमें एसीबी अमरावती के पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, पुकां शैलेश कडू, पुकां युवराज राठोड़, रोशन खंडारे, सतीश किटूकले शामिल रहे।
अवैध यातायात व अवैध धंधों को लेकर सुर्खियों मंे रहा आसेगांव पुलिस स्टेश
उल्लेखनीय है कि जिलेभर में सर्वाधिक अवैध धंधे व शराब बिक्री के साथही अवैध यातायात को लेकर आसेगांव पुलिस स्टेशन काफी समय से पुलिस महकमे के साथही आमजन में भी सुर्खियों मंे बना हुआ था। आसेगांव थाना क्षेत्र में अवैध रुप से काली पीली जीप व आटो में यात्रियों को जानवरों की तरह ठूंस-ठूंस कर बेरोकटोक यातायात शुरु था और अवैध रुप से काली पीली व आटो चालकों की दादागीरी इतनी थी कि आमजन कुछ बोल नहीं पाता था। दबी जुबान से यह भी चर्चा थी कि अवैध रुप से चल रहे यह कालीपीली और आटो चालकों के साथही अवैध व्यावसायियों की ओर से पुलिस को हफ्ता भी मिलता था, जिसके कारण उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती थी। एसीबी अमरावती द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई में फंसे अासेगाव पुलिस स्टेशन के 4 पुलिस कर्मचारियों के कारण भी इस बात की पुष्टि हुई है और आमजन को आशा है कि अब तो अवैध रुप से चलनेवाली कालीपीली जीप व आटो के साथही अवैध धंधे भी बंद होंगे।
Created On :   17 Jun 2022 5:52 PM IST