अवैध गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई, 3 लाख 85 हज़ार का गुटखा बरामद

Action on illegal gutkha sellers, gutka worth 3 lakh 85 thousand recovered
अवैध गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई, 3 लाख 85 हज़ार का गुटखा बरामद
छापामारी अवैध गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई, 3 लाख 85 हज़ार का गुटखा बरामद

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय अपराध शाखा के दल ने प्राप्त गोपनिय सूचना के आधार पर ग्राम पार्डी टकमोर में एक घर पर छापा मारकर 3 लाख 85 हज़ार रुपए मूल्य का प्रतिबंधीत सुगंधीत सुपारी, तंबाकू और गुटखा ज़ब्त करते हुए एक के खिलाफ अपराध दर्ज किया । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने वाशिम जिले में अवैध धंधे करनेवालों में दहशत निर्माण होने हेतु विविध उपाययोजना अपनाकर अधिकाधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर आदेशित किया है । इसी के तहत स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर को ग्राम पार्डी टकमोर में एक घर में प्रतिबंधित सुगंधीत सुपारी और तंबाकू अवैध रुप से संग्रहीत कर रखकर बिक्री किए जाने की गोपनिय सूचना मिली । जिसके बाद उन्होंने गुरुवार 4 अगस्त को एक दल तैयार कर ग्राम पार्डी टकमोर रवाना किया ।

दल पंचों के साथ ग्राम स्थित उस घर पर पहंुचा और वहां रहनेवाले व्यक्ति से उसका नाम पुछा तो उसने अपना नाम गजानन आत्माराम खोरणे बताया । पंचाें के समक्ष घर की तलाशी लेने पर घर से महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित किए गए गुटखे और पान मसाला के सफेद कट्टे दिखाई दिए । इसी प्रकार गुटखे के विविध कम्पनियों के सफेद और लाल रंग के गुटखा व पान मसाला के बोरे भी बरामद हुए । दल ने 2 लाख 72 हज़ार 100 रुपए मूल्य का विमल गुटखा और सुगंधीत तंबाकू, 51 हज़ार 840 रुपए मूल्य का वाह गुटखा और सुगंधीत तंबाकू, 3840 रुपए मूल्य की राजनिवास सुगंधीत सुपारी और तंबाकू, 2 हज़ार 250 रुपए का पान बहार गुटखा, 13 हज़ार 200 की बड़ी विलम, 19 हज़ार 600 का नज़र गुटखा, 4 हज़ार 500 रुपए मूल्य की बाजीराव मस्तानी सुगंधीत सुपारी व तंबाकू ऐसा कुल 3 लाख 85 हज़ार 330 रुपए का माल ज़ब्त करते हुए पार्डी टकमोर निवासी गजानन आत्माराम खोरणे (40) के विरुद्ध कानूनी करने हेतु वाशिम ग्रामीण पुलिस के हवाले किया । यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरिक्षक अतुल मोहनकर, पुलिस उपनिरीक्षक शब्बीर पठान, पुकां सुनील पवार, पुना राजेश राठोड, प्रवीण राऊत, पुकां डिगांबर मोरे, महिला पुकां तहेमीना शेख, चालक निलेश मिसाल, ग्रापुकां संदीप डाखोरे के समावेशवाले दल ने की।

Created On :   5 Aug 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story