अफरातफरी मामले में गिरफ्तार आरोपी की है आपराधिक पृष्ठभूमि !

Accused arrested in the chaos case has a criminal background!
अफरातफरी मामले में गिरफ्तार आरोपी की है आपराधिक पृष्ठभूमि !
वाशिम अफरातफरी मामले में गिरफ्तार आरोपी की है आपराधिक पृष्ठभूमि !

डिजिटल डेस्क, वाशिम. जिले के रिसोड़ स्थित महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 18 करोड़ से अधिक राशि की अफरातफरी मामले में गिरफ्तार आरोपी उपेंद्र मुले की इससे पूर्व की पृष्ठभूमि अपराधिक स्वरुप की होने की जानकारी सामने आई है । इस कारण उक्त मामले के अलग मोड़ लेने की संभावना है तो फरार आरोपियों में भी हडकम्प मचा हुआ है ।सांसद भावना गवली की अध्यक्षतावाले महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान में 18 करोड़ से अधिक राशि की अफरातफर हुई थी । इस मामले में सांसद भावना गवली की शिकायत पर पुलिस पुलिस स्टेशन में 12 मई 2020 को प्रतिष्ठान के संचालक भारत ज्ञानदेव देवगीरे, पूर्व सचिव अशोक नारायण गांडोले, उपाध्यक्षा वर्षा अशोक हेलसकर, सह सचिव गणेश बालाजी ढोले, डी-फार्म महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक विनोद पंधरे, आयुर्वेद महाविद्यालय के लेखापाल संतोष सोमाणी, अरुणा हालगे, शकुंतला कासार, महेश देवगिरे, हरिभाऊ देवगीरे, मधुकर हेलसकर, उद्धव गांडोले, समाधान हेलसकर, संतोष हेलसकर, उपेंद्र मुले, दिनेश दोरसेटवार व धनंजय मनोहर हालगे आदि 17 आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया था । इस मामले के सभी आरोपी फरार थे । जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के मार्गदर्शन में उप विभागीय पुलिस अधिकारी तथा जांच अधिकारी यशवंत केडगे ने जांच को अधिक गति देते हुए गत 16 मार्च को इस मामले के एक आरोपी उपेंद्र गुणवंतराव मुले को दिल्ली के पंचतारांकीत होटल से गिरफ्तार किया । न्यायालय ने आरोपी उपेंद्र मुले को 24 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए। 

गिरफ्तार आरोपी उपेंद्र गुणवंतराव मुले औरंगाबाद निवासी है और उसकी पृष्ठभूमि अपराधिक स्वरुप की है । आरोपी उपेंद्र मुले ने इससे पूर्व दुग्ध व्यवसाय करनेवाली महिला को व्यावसायीक कर्ज प्रकरण मंे मदद करने का आश्वासन देकर उक्त महिला के साथ 79 लाख 12 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी की । उक्त महिला ने 28 नवंबर 2019 को सिडको (औरंगाबाद) पुलिस थाने मंे शिकायत दर्ज कराई जिस पर सिडको पुलिस ने 30 नवंबर को उपेंद्र मुले पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया । अपराधिक पृष्ठभूमि देखते हुए आरोपी उपेंद्र मुले ने अब तक किस-किस की और कहां-कहां धोखाधड़ी की इस दिशा में वाशिम पुलिस जांच कर रही है । 18 करोड़ से अधिक राशि के अपहार मामले में गिरफ्तार आरोपी और उसकी अपराधिक पृष्ठभूमि देखते हुए इस मामले से सम्बंधित व्यक्ति और फरार आरोपियों में हडकम्प मचा हुआ है ।

Created On :   24 March 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story