5 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा ग्रामसेवक

ACB caught to gram sevak taking bribe of 5 thousand
5 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा ग्रामसेवक
शिकंजा 5 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा ग्रामसेवक

डिजिटल डेस्क, वाशिम. पिता के नाम पर पंजीकृत मकान शिकायतकर्ता के नाम पर करवाने के ऐवज में 5 हज़ार की रिश्वत लेते जिले की रिसोड़ तहसील की मांडवा ग्रामपंचायत के 45 वर्षीय ग्रामसेवक प्रेमानंद शामराव मनवर को बुधवार 14 सितम्बर को एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के दल ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इस कारण ग्रापं परिसर समेत जिला परिषद में हड़कम्प मच गया। एन्टी करप्शन ब्यूरो वाशिम के पुलिस उपअधीक्षक गजानन आर. शेलके ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रिसोड़ तहसील के ग्राम मांडवा निवासी 31 वर्षीय शिकायतकर्ता ने एसीबी वाशिम से शिकायत की थी कि ग्राम मांडवा में उसके पिता के नाम से पंजीकृत मकान उसके नाम पर करवाने के लिए रिसोड़ पंचायत समिति के अंतर्गत आनेवाले ग्रामपंचायत मांडवा के ग्रामसेवक प्रेमानंद शामराव मनवर (निवासी शहापुर, तहसील मंगरुलपीर) ने 6 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी और इस सम्बंध में 1 हज़ार रुपए शिकायतकर्ता से स्वीकार भी किए तथा शेष 5 हज़ार की राशि बाद में देने की बात तय हुई। एसीबी वाशिम के दल ने शिकायत मिलते ही गत 9 सितम्बर को पंचों के समक्ष जब इसकी जांच की, तो जांच के दौरान भी ग्रामसेवक मनवर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद एसीबी वाशिम के दल ने बुधवार 14 सितम्बर को रिसोड़ में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से रिश्वत की शेष 5 हज़ार रुपए की राशि स्वीकारते हुए ग्रामसेवक प्रेमानंद शामराव मनवर को रंगेहाथों धरदबोचा। एसीबी वाशिम के दल ने ग्रामसेवक मनवर के कब्ज़े से रिश्वत की राशि ज़ब्त करते हुए उसके खिलाफ रिसोड़ पुलिस में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किए जाने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक जारी थी। एसीबी वाशिम के पुलिस उपअधीक्षक गजानन आर. शेलके ने बताया कि एसीबी वाशिम के दल ने यह कार्रवाई एसीबी अमरावती विभाग के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत व देवीदास घेवारे के मार्गदर्शन में की; जिसमें एसीबी वाशिम के पुलिस उपअधीक्षक गजानन आर. शेलके के साथही हेकां नितीन टवलारकर, विनोद अवगले पाटिल, विनोद मारकंडे, दुर्गादास जाधव, पुकां रवींद्र घरत, योगेश खोटे, चालक मिलिंद चन्नकेसला का समावेश रहा। 
 

Created On :   14 Sept 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story