जानवरों के लिए फैलाया था करंट चपेट में आ गया युवक, मौत

A young man caught in the current was spread for the animals, died
जानवरों के लिए फैलाया था करंट चपेट में आ गया युवक, मौत
पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया मामला जानवरों के लिए फैलाया था करंट चपेट में आ गया युवक, मौत


डिजिटल डेस्क अनूपपुर। कोतवाली अनूपपुर से 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धनगवा के मौहारटोला निवासी शंभूलाल पिता गुलजारी पटेल द्वारा अपने खेत में जीव जंतु तथा मवेशियों से खेत को बचाने के लिए करंट फैलाया गया था। जिसकी चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक रमेश लोनी पिता मस्तराम लोनी निवासी ग्राम छिल्पा बरटोला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक सुरेश अहिरवार पुलिस दल के साथ मौके में पहुंचकर जांच प्रारंभ की। पुलिस को जानकारी लगी कि मृतक रमेश 15 सितंबर की रात्रि 1 बजे शंभूलाल पटेल के खेत में आया था। रमेश लोनी के साथ उसका साथी सोमनाथ साहू भी था। शंभूलाल के खेत के अंदर दोनों घुसे तभी सोमनाथ साहू के हाथ में करंट लगा, जिससे वह हल्ला किया तब खेत मालिक शंभूलाल उठकर उसे देखकर 100 डायल पुलिस को फोन कर रात सूचना दिए जाने पर करेन्ट से घायल शोभनाथ को जिला चिकित्सालय भेजा गया। सुबह होने पर शंभूलाल खेत देखने गया, तभी उसे खेत में एक व्यक्ति मृत्यु स्थिति में पड़ा दिखा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच पति अमोल शाह कोल को दिए जाने पर कोतवाली में घटना की जानकारी दी, जिस पर कार्रवाई की गई।

Created On :   16 Sept 2021 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story